अजय राय बोले- विधानसभा घेराव कार्यक्रम से डरी योगी सरकार, CM योगी वो दिन भूल गए जब यूपी पुलिस के डर से संसद में फूट-फूटकर रोए थे
Lucknow News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सोमवार को कहा कि जनता से जुड़े हर मुद्दे पर विफल हो चुकी योगी सरकार 18 दिसंबर को प्रस्तावित कांग्रेस के विधानसभा घेराव के कार्यक्रम से डर गई है और कार्यकर्ताओं को घर से नहीं निकलने देने के निर्देश पुलिस को दे रही है।
इसे भी पढ़ें-UP Vidhanmandal session: इन क्षेत्रों के लिए खुल सकता है खजाना, योगी सरकार आज पेश करेगी अनुपूरक बजट
पुलिस के बल पर राजनीतिक कार्यकर्ताओं को आतंकित कर रहे हैं योगी
राय ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पत्रकारों से कहा कि सीएम योगी वो दिन भूल गए जब इसी (यूपी) पुलिस के भय के कारण वह संसद में फूट-फूट कर से रोए थे और तब सभी ने उनका साथ दिया था। आज मुख्यमंत्री के पद पर बैठ कर वो उसी पुलिस के बल पर राजनीतिक कार्यकर्ताओं को आतंकित कर रहे है, हजारों मुकदमे लगा रहे है। लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलते हुए धारना प्रदर्शन, आंदोलन और घेराव रोक रहे है। जनता योगी सरकार के कुशासन से त्राहि-त्राहि कर रही है। जनता से जुड़े हर मुद्दे पर पूरी तरह से विफल हो चुकी येागी सरकार कांग्रेस के विधान सभा घेराव के कार्यक्रम से डर गई है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस महानिदेशक को आदेश दिया है कि जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करें कि कुछ भी करना पड़े पर कोई कांग्रेस का कार्यकर्ता घर से निकल कर लखनऊ नहीं पहुंच पाए। उन्होंने कहा कि जिन जिलों से कांग्रेसी कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचेंगे वहां के अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही होगी। इस निर्देश के कारण जिलों में पुलिस ने हमारे कार्यकर्ताओं को धमकी देना और आतंकित करना शुरू कर दिया है।
NEWS SOURCE Credit : punjabkesari