गोंडा

Gonda News: बाइक सवार दो युवकों की मौत गन्ना लदे ट्राला की चपेट में आकर

गोंडा: इटियाथोक थाना क्षेत्र के पंडरी गांव के मोड़ पर रविवार की देर शाम एक गन्ना लदे ट्राला की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। हादसे के बाद ट्राला चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर उसे जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और घटना की जांच में जुटी है। इटियाथोक के तेलियानी कानूनगो गांव के रहने वाले जनार्दन (21) पुत्र फूलचंद व शिवा पासवान(16) पुत्र लोधे बाइक से जा रहे थे।पडरी गांव के मोड पर वह जैसे ही सड़क पर पहुंचे कि सामने से आ रहे गन्ना लदे ट्राला की चपेट में आ गए‌। हादसे में जनार्दन की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि शिवा को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे के बाद ट्राला चालक वाहन छोड़कर भाग निकला।

इसे भी पढ़ें-कई मुद्दों लेकर मायावती ने कांग्रेस बीजेपी पर किया तंज, ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ का समर्थन करेगी बीएसपी

सूचना मिलने पर इटियाथोक एसओ शेषमणि पांडेय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसओ ने बताया कि सड़क पर खड़े ट्राला को हटवा दिया गया है। ट्रैक्टर चालक की पहचान अफजल पुत्र मोहर्रम अली उर्फ नैटे निवासी मैसरपुरवा थाना इटियाथोक के रूप में हुई है। चालक की तलाश की जा रही है।

NEWS SOURCE Credit : amritvichar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button