UP News: IPS ने किया दारोगा समेत 3 सिपाही को सस्पेंड, किशोरी के साथ खाना खा रहे युवक से की अवैध वसूली
आगरा: आगरा में पुलिस की वसूली पर रोक नहीं लग पा रही है। यही कारण है की आए दिन अवैध वसूली के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। एक बार फिर शहर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां रेस्टोरेंट में किशोरी के साथ खाना खा रहे युवक को पकड़ लिया। इसके बाद पॉक्सो एक्ट में जेल भेजने की धमकी देकर 4 घंटे तक उसे चौकी पर बंधक बनाए रखा।
इसे भी पढ़ें-गोंडा: विकसित होंगे लर्निंग कॉर्नर 17.43 लाख रुपये से 215 आंगनबाड़ी केंद्रों पर
दरअसल, शाहगंज की सराय ख्वाजा पुलिस चौकी के दरोगा और 3 सिपाहियों ने किशोरी के साथ रेस्टोरेंट में खाना खा रहे युवक को पकड़ कर थाने ले आए। जिसके बाद पॉक्सो एक्ट में जेल भेजने की धमकी देकर 4 घंटे तक उसे चौकी पर बंधक बनाए रखा। इतना ही नहीं उसके पिता 20 हजार रुपए मांगे फिर 11 हजार रुपए वसूल कर छोड़ दिया। मामले की शिकायत के बाद पुलिस आयुक्त ने प्रशिक्षु आईपीएस से जांच कराई।
इसके बाद मामला में प्रथम दृष्टया आरोप सही मिलने पर निलंबन किया गया। एसीपी सदर को विस्तृत जांच के आदेश किए गए हैं। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि शिकायत मिलने पर प्रशिक्षु आईपीएस आलोक राज नरायन से जांच कराई गई। उन्होंने पीड़ित से पूछताछ की। प्रथम दृष्टया मामला सही निकला है। इस पर दरोगा जितेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल किशोर, सिपाही आकाश और जावेद को निलंबित कर दिया गया है। पूरे प्रकरण की जांच एसीपी सदर विनायक भोसले को दी गई है।
NEWS SOURCE Credit : lalluram