लखनऊ
गरीबों और बेरोजगारों को मिलेगा फायदा, महाकुंभ पर मायावती ने सरकार से मांगा ये उपहार
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सरकार से अपील की है कि महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन के उपहार स्वरूप कुछ ऐसी योजनाएं सरकार को शुरू करनी चाहिए जिसका फायदा आम जनमानस को मिल सके l
इसे भी पढ़ें-गोंडा: कहा-संतोष का भाव उज्ज्वल भविष्य के लिए खतरा, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने दिया शिक्षा का मंत्र
बसपा प्रमुख मायावती ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि यूपी में भी गरीबी बेरोजगारी और महंगाई आदि से त्रस्त लोग के हितों में यहां चल रहे विधानसभा सत्र में सरकार को कुछ ऐसी योजनाओं को भी शुरू करना चाहिए जिससे कि गरीब युवाओं को राहत मिल सके. उन्होंने आगे कहा कि ऐसा किए जाने पर फिर सरकार का यहां प्रयागराज के महाकुंभ का इन गरीबों के लिए बहुत बड़ा उपहार होगा. इससे फिर इन गरीब तबके के लोगों को राहत जरूर मिल सकेगी l
NEWS SOURCE Credit : lalluram