स्पोर्ट
WTC Points Table: टीम इंडिया इस नंबर पर पहुंची, आखिर कहां है ऑस्ट्रेलिया, गाबा टेस्ट ड्रॉ
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच अब ड्रॉ हो गया है। वैसे तो मैच के आखिरी दिन दोनों टीमों ने काफी कोशिश की कि मैच का रिजल्ट निकाला जाए, लेकिन मौसम को कुछ और ही मंजूर था। जैसे ही टीम इंडिया की बल्लेबाजी आई तो भारतीय टीम केवल दो ही ओवर की बल्लेबाजी कर पाई। इसके बाद बारिश आ गई। उम्मीद थी कि बारिश रुकेगी तो मैच फिर से शुरू होगा, लेकिन घनघोर बारिश के कारण कुछ ही देर बाद मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया है। इस बीच अब आपको मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि इस मैच के बराबरी पर खत्म होने के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में क्या असर पड़ा है। खास तौर पर टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम कहां पहुंची है। चलिए आपको पूरी अंक तालिका के बारे में बताते हैं।