गोंडा

गोंडा: परिवार में मचा कोहराम, डीसीएम की टक्कर से होमगार्ड जवान की मौत

गोंडा: नगर कोतवाली क्षेत्र के सर्कुलर रोड पर मनकापुर बस स्टाप के समीप बृहस्पतिवार को एक अनियंत्रित डीसीएम ने बाइक सवार होमगार्ड जवान को ठोकर मार दी। इस हादसे में होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गयी। नगर कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घटना की जांच में जुट गयी है‌। इटियाथोक थाना क्षेत्र के करुआपारा गांव के रहने वाले ओंकार मणि तिवारी (52) होमगार्ड जवान थे तौर वर्तमान में उनकी तैनाती इटियाथोक थाने पर थी। होमगार्ड बीओ लवकुश द्विवेदी के मुताबिक ओंकार की ड्यूटी प्रयागराज महाकुंभ में लग गयी थी। प्रयागराज जाने से पहले वह मेडिकल चेकअप के बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल गए थे। सर्कुलर रोड पर मनकापुर बस स्टॉप के पास एक अनियंत्रित डीसीएम ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी और वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उन्हे म‌ृत घोषित‌ कर दिया। नगर कोतवाल संतोष मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है‌। दुर्घटना करने वाले डीसीएम व उसके चालक की तलाश की जा रही है।

इसे भी पढ़ें-संजय दत्त की ब्लॉकबस्टर फिल्म, जो आज भी दिलों पर करती है राज, 21 साल बाद भी असरदार,

परिवार में मचा कोहराम 
होमगार्ड ओंकार मणि तिवारी की मौत की खबर उनके घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। हादसे की खबर से उनकी पत्नी सुंदर तिवारी बेसुध हो गयीं। रोते बिलखते परिजनों ने बताया कि सुबह वह गोंडा जाने के लिए घर से निकले थे। क्या पता था कि अब वह कभी लौटकर नहीं आयेंगे। हादसे की खबर से पूरे गांव में मातम पसरा रहा। मृतक ओंकार के दो बेटे अजय कुमार तिवारी व राजू तिवारी हैं। दोनों का विवाह हो चुका है।

होमगार्ड एसोसिएशन ने जताया शोक
होमगार्ड जवान ओंकार मणि तिवारी के आसामायिक निधन पर होमगार्ड एसोसिएशन ने शोक जताया है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र अंकम ओझा ने कहा कि ओंकार बेहद कर्मठ थे और अपनी ड्यूटी के प्रति हमेशा सजग रहते थे। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन पीडित परिवार के साथ है और संगठन की तरफ से जो कुछ बन पड़ेगा परिवार की सहायता की जायेगी।

NEWS SOURCE Credit : amritvichar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button