अमेठी: यूपी के अमेठी जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है। बदमाशों ने दो माह पहले प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारने की धमकी दी थी। बीती रात बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के घर के सामने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई और युवक को घायल कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए सीएचसी लाया। जहां, चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद घायल युवक को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
प्रॉपर्टी डीलरघर के बाहर कई राउंड फायरिंग
यह पूरा मामला जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के महमद पुर का है। जहां, बीती रात अनीत सिंह पुत्र तेज बहादुर सिंह पर स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई और उसे घायल कर दिया। गोलियों की आवाज से गांव में कोहराम मच गया। घटना युवक के घर की पास ही हुई। परिजनों ने तत्काल उसे इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट किया। बताया जा रहा है बदमाशों ने कई राउंड फायर किया। जिसके चलते चार गोली युवक के दोनो पैरो में लगी है।
घर के बाहर कई राउंड फायरिंग
बताया जा रहा है कि बीते 29 सितंबर को बर्थ डे पार्टी में युवक शामिल होने गया था। जहां कुछ लोगों से युवक की किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी। इस दौरान बदमाशों ने युवक को गोली मार कर हत्या करने की धमकी दी। आरोपी बदमाश किस्म के बताए जा रहे है। घायल युवक प्रॉपर्टी डीलर है।
कार्रवाई में जुटी पुलिस
सीओ मुसाफिर खाना अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 22 दिसंबर को रात्रि करीब 09.30 बजे थाना जगदीशपुर अन्तर्गत अनीत सिंह को गोली लगने की सूचना मिली। परिजनों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उनकी गिरफ्तारी लिए स्पेशल टीम का गठन किया जाएगा।
NEWS SOURCE Credit : lalluram