Gonda News : जांच में जुटी पुलिस, तालाब में उतराता मिला अधेड़ का शव

गोंडा: वजीरगंज थाना क्षेत्र के बाल्हाराई स्थित भुलईडीहा तालाब में सोमवार को एक अधेड़ का शव उतराता पाया गया। तीलाब में शव मिलने से खलबली मच गयी। शव की पहचान तरबगंज थानाक्षेत्र के बौरिहा निवासी बेकारू चौहान 55 वर्ष हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि तरबगंज थाना क्षेत्र के बौरिहा निवासी बेकारू चौहान रविवार दोपहर क्षेत्र बाल्हाराई गांव में स्थित भुलईडीहा तालाब में दवा के लिए जोक पकड़ने आया था। लेकिन शाम तक वह घर नहीं लौटा। परिवार के लोग उसकी तलाश में जुटे थे। सोमवार की सुबह गांव के लोगों ने तालाब में शव उतराता देखा तो वहां भीड़ जुट गयी। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी।
इसे भी पढ़ें-एक और भारतीय-अमेरिकी को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, श्रीराम के मुरीद हुए ट्रंप
शव को बाहर निकाला गया तो उसकी पहचान बौरिहा निवासी बेकारू चौहान के रूप में हुई। माना जा रहा है कि तालाब में जोंक पकड़ने को दौरान बेकारू का पैर फिसल गया होगा और वह तालाब में जा गिरा जहां डूबने से उसकी मौत हो गयी। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी सावित्री देवी की तहरीर पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
NEWS SOURCE Credit : amritvichar