गोंडा
Gonda: मौके पर पहुंची पुलिस, बैंक मित्र केन्द्र व साड़ी दुकान में चोरी

Gonda: पंजाब नेशनल बैंक शाखा डेहरास के बैंक मित्र केंद्र अहेठ मे चोरों ने सेंध लगा दी। लैपटॉप, साड़ी व नकदी समेत साढ़े तीन लाख के सामान चुरा ले गए। सोमवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी। संचालक धीरेन्द्र शुक्ला ने पुलिस को इसकी सूचना दी,कहा कि सोमवार की सुबह केन्द्र पर खोलने पहुंचे, बैंक मित्र केंद्र पर चोरी मामले से हैरान हो उठे और मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जाँच पड़ताल शुरू की। लैपटॉप, नकदी रकम व कैमरा का डीबीआर समेत साढ़े तीन लाख के सामान चोरी हो गया।