उत्तर प्रदेश

लेंटर डालते समय बड़ा हादसा : 17 से 20 लोगों की जान बाल-बाल बची, पार्किंग की छत हुई धराशायी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां, लेंटर डालते समय पार्किंग की छत धराशायी हो गई और कई मजदूर इसकी चपेट में आ गए। मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया और मलबे में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला। हादसे में घायल हुए मरीज को अस्पातल रेफर किया।

कई मजदूरों ने भागकर बचाई जान

यह पूरा मामला रुद्रप्रयाग के बस अड्डे के पास का है। जहां, बस अड्डे पर पुनाड़ गदेरे के ऊपर 50 गाड़ियों की क्षमता के लिए पार्किंग का निर्माण किया जा रहा था। लेंटर डालने का कार्य तेज गति से चल रहा था। इसी दौरान भयंकर आवाज के साथ छत की शटरिंग ढह गई। काम कर रहे कई मजदूर इसके चपेट में आ गए। वहीं कुछ लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।

इसे भी पढ़ें-महाकुंभ के बाद हो सकती है राज्यपाल आनंदीबेन की विदाई, राजभवन में दिखेगा नया चेहरा

एनडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू अभियान

घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। बताया जा रहा है कि सिंचाई विभाग द्वारा पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है। 50 गाड़ी की क्षमता वाले इस पार्किंग को 1 करोड़ 5 लाख की लागत से बनाया जा रहा है। इस घटना ने एक बार फिर गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य की पोल खोलकर रख दी। बताया जा रहा है कि 17 से 20 मजदूर लेंटर डालने का काम कर रहे थे। इस घटना ने कार्यदायी संस्था और ठेकेदार के कार्य पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। उनकी लापरवाही की वजह से कई मजदूरों की जान जा सकती थी।

NEWS SOURCE Credit : lalluram

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button