देश

अब आपराधिक रिकॉर्ड नहीं छुपा पाएंगे आवेदनकर्ता, Passport Verification के नियम में हुए बदलाव

Passport Verification: बिहार में पासपोर्ट आवेदनकर्ता के लिए अब आपराधिक रिकॉर्ड (Criminal Record) छुपाना मुश्किल हो जाएगा। दरअसल, अब पासपोर्ट बनाने की प्रकिया (Passport Verification)  में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। बता दें कि अब पुलिस वेरिफिकेशन (Police Verification) के लिए अपराध और अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम (CCTNS) का सहारा लिया जाएगा। इसके लिए थानों के पुलिस अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें-CM योगी आदित्यनाथ: सनातन धर्म से ही सुरक्षित रहेगी मानवता

ऐसे होगी पासपोर्ट आवेदनकर्ता की जांच 
पासपोर्ट वेरिफिकेशन (Passport Verification) के दौरान पुलिस (Police) अब CCTNS की मदद से एक थाने से दूसरे थाने तक त्वरित और सटीक जानकारी प्राप्त कर सकेगी। पासपोर्ट के लिए आवेदन करने पर, पुलिस अधिकारी आवेदक का नाम और तस्वीर CCTNS पर अपलोड कर उसकी जांच करेंगे। वहीं अगर राज्य के किसी भी थाने में आवेदनकर्ता पर आपराधिक मामला दर्ज है, तो आसानी से इसकी जानकारी मिल सकेगी।

इससे पूरे वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से पारदर्शी तो होगी ही.. साथ ही विभिन्न थानों के बीच आपसी जानकारी साझा करना अब और आसान हो जाएगा। बता दें कि इस महीने के पहले सप्ताह में पटना के पुलिस मुख्यालय में पटना जिले के सभी थानों के अधिकारियों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया था, जिसमें क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारी भी शामिल हुए थे।

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button