उत्तर प्रदेश

Mahakumbh 2025: डीजीपी ने अपनाया कड़ा रुख, ड्यूटी लगने के बाद भी अब तक मेला परिसर में नहीं हुई पुलिस पलटन की तैनाती

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आस्था का सबसे बड़ा उत्सव महाकुंभ में अब महज 16 दिन ही शेष बचे हैं. इसे लेकर युद्ध स्तर पर सभी कार्यों को सम्पादित किया जा रहा है. ऐसे में महाकुंभ की व्यवस्था को चाकचौबंद बनाने और हर श्रद्धालु को सुरक्षित माहौल देने की जिम्मेदारी पुलिस की है. लेकिन मेला स्थल पर ड्यूटी लगने के बावजूद भी पुलिस की पलटन ने अब तक मेला स्थल पर अपनी तैनाती नहीं दी है. जिस पर डीजीपी ने सख्त रुख अख्तियार किया है.

इसे भी पढ़ें-क्या हैं आरोप, BRS नेता केटीआर को ED ने भेजा समन, 7 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया

उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया प्रशांत कुमार ने महाकुंभ को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुरक्षा और व्यवस्था बंदोबस्त के लिए जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से मेला स्थल पर पुलिस बल को भेजने के निर्देश जारी किए. साथ ही डीजीपी प्रशांत कुमार ने नेपाल से आने वाली गाड़ियों की विशेष जांच करने के लिए आदेशित किया है.

बता दें कि इसके अलावा महाकुंभ को लेकर अन्य सुविधाएं और व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही हैं. यूपी के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर योगी सरकार युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटी हुई है. महाकुंभ में श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसका खास ख्याल रखा जाएगा. इस बार के महाकुंभ में स्वच्छ महाकुंभ-स्वस्थ महाकुंभ पर विशेष फोकस है. जिसके लिए सरकार तमाम उपाय भी कर रही है.

NEWS SOURCE Credit : lalluram

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button