एंटरटेनमेंटस्पोर्ट

इस डबल सेंचुरी से क्यों हैरान रह गई दुनिया ?, मुल्तान में ‘सुल्तान’ बने Joe Root

Joe Root: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट इस वक्त चर्चा में हैं. मुल्तान में चल रहे पहले टेस्ट में उन्होंने बल्ले से तबाही मचाते हुए दोहरा शतक ठोक दिया है. रूट ने तीसरे दिन शतक पूरा किया था और चौथे दिन उसे डबल सेंचुरी में कन्वर्ट करके इतिहास रच दिया. मुल्तान में रूट ने इस डबल सेंचुरी के दम पर रिकॉर्ड की बारिश कर दी है. अगर मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए थे, जवाब में इंग्लैंड चौथे दिन के पहले सेशन में 3 विकेट खोकर 607 रन बना चुका है. क्रीज पर जो रूट 232 जबकि हैरी ब्रूक 195 रनों पर नाबाद हैं. रूट इस पारी में अब तक 15 चौके लगा चुके हैं, जबकि ब्रूक ने 18 चौके और 1 छक्का ठोका है.

इसे भी पढ़ें-गोंडा: परिवार में मचा कोहराम,नित्यक्रिया के लिए गए छात्र की सड़क हादसे में मौत, अज्ञात वाहन ने रौंदा

मुल्तान टेस्ट में जो रूट ने बनाए यह 10 स्पेशल रिकॉर्ड

  1. मुल्तान टेस्ट में जो रूट ने 27 रन बनाते ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 5 हजार रन पूरे किए. वो इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले बैटर हैं.
  2. जो रूट अब इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन चुके हैं. उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक को पछाड़ा, जिन्होंने (12,472) रन किए थे.
  3. दाएं हाथ के स्टार बैटर जो रूट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले और विश्व के 13वें बल्लेबाज बन गए हैं.
  4. जो रूट ने टेस्ट करियर का छठा दोहरा शतक जमाया. उन्होंने इस मामले में ग्रीम स्मिथ, एलेस्टेयर कुक और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा है. इन खिलाड़ियों ने 5-5 दोहरे शतक लगाए थे.
  5. जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी जमाने के मामले में सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, यूनिस खान, जावेद मियांदाद, केन विलियमसन, मार्वन अटापट्टू और वीरेंद्र सहवाग की बराबरी हासिल की है. इन सभी के नाम 6 डबल सेंचुरी हैं.
  6. जो रूट ने एशिया में करियर का तीसरा दोहरा शतक जमाया. इससे पहले वो भारत और श्रीलंका की सरजमीं पर यह कमाल कर चुके हैं.
  7. जो रूट अब इंटरनेशनल क्रिकेट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे एक्टिव प्लेयर बने हैं, उनके नाम 20001 रन हैं, उनके आगे सिर्फ विराट कोहली हैं, जिन्होंने 27041 रन किए हैं.
  8. जो रूट इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा दोहरे शतक जमाने वाले दूसरे बैटर बने हैं. उनसे आगे वेली हेमंड हैं, जिन्होंने 7 डबल सेंचुरी जमाई हैं.
  9. जो रूट सबसे कम पारियों में 20 हजार इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले चौथे बैटर बने हैं. उन्होंने इस मामले में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 464 पारियां ली थीं, वहीं रूट ने 458वीं पारी में यह कमाल कर दिखाया है. नंबर एक पर विराट हैं, जिन्होंने 417 वीं पारी में 20 हजार रन पूरे किए हैं.
  10. जो रूट ने टेस्ट में 99 बार 50 या उससे अधिक रन बनाने के राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड की बराबरी भी की है.  इससे वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आ गए हैं. उनके आगे सचिन तेंदुलकर (119), जैक कैलिस (103) और पोंटिंग (103) हैं.

NEWS SOURCE Credit : lalluram

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button