एंटरटेनमेंट

डर से कांप उठेगी रूह, कमजोर दिल वाले न देखें ये भोजपुरी हॉरर फिल्में

अगर आप भोजपुरी फिल्में देखना पसंद करते हैं और रोमांटिक-एक्शन के अलावा कुछ और देखना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी खतरनाक हॉरर भोजपुरी फिल्मों के बारे में बताने वाले है, जिसकी कहानी आपके रूह को कंपा देगी। अगर, आपको दिल से जुड़ी को भी बीमारी हो या फिर डर लगता है तो आप बिल्कुल भी अकेले में ये फिल्में न देखें। खास बात तो यह है कि आप ये सभी भोजपुरी हॉरर फिल्में यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं।

पति पत्नी और भूतनी

2022 में रिलीज हुई ये हॉरर भोजपुरी फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म में यश कुमार मिश्रा और ऋचा दीक्षित लीड रोल में नजर आए। फिल्म एक पति-पत्नी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके बीच एक भूतनी आ जाती है।

इसे भी पढ़ें-योगी के आने के बाद कितना सुधार हुआ? पढ़ें यहां, कानून व्यवस्था के मामले में UP ऐसे ही नहीं बना आदर्श

डायन 
तनुश्री की ‘डायन’ देख आपके होश उड़ जाएंगे। खूंखार डायन के रूप में एक्ट्रेस ने दर्शकों का दिल जीत लिया। तनुश्री इस फिल्म में अपनी खतरनाक एक्टिंग से लोगों को डराने में काफी हद तक सफल रहीं। तनुश्री के साथ इस फिल्म में दीपक दिलदार भी लीड रोल में दिखाई दिए थे।

नंदिनी
मजेदार हॉरर फिल्म देखना हो तो आप अपनी लिस्ट में गौरव झा और संचिता बनर्जी की फिल्म ‘नंदिनी’ को जोड़ सकते हैं। इसमें प्रेत आत्मा के बदले की कहानी को दिखाया गया है। इसमें ऋचा दीक्षित, मनोज सिंह टाइगर और प्रकाश जैन भी हैं।

प्रेत की प्रेम कहानी
अरविंद अकेला की ये हॉरर भोजपुरी फिल्म एक आत्मा और इंसान की लव स्टोरी पर बेस्ड है। फिल्म के कई सीन आपको डराएंगे तो कई सीन देख आप आंखें बंद कर लेंगे। फिल्म में अरविंद के अलावा पूजा गांगुली, माही श्रीवास्तव, अनूप अरोरा और विद्या सिंह भी हैं।

भूल भुलैया
काजल राघवानी की हॉरर फिल्में बहुत कम लोगों ने देखी है। एक्ट्रेस भोजपुरी हॉरर मूवी ‘भूल भुलैया’ में नजर आई थी जो हिट साबित हुआ। इसमें एक परिवार की कहानी दिखाई गई है जो दहेज के चक्कर में बहू को जान से मार देते हैं और फिर वो आत्मा बनकर बदला लेने आती है।

NEWS SOURCE Credit : indiatv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button