उत्तर प्रदेश

Saharanpur News: पुलिस ने किया वारदात का खुलासा, खुद को मृत दिखाने के लिए युवक को अपनी कार में जिंदा जलाया

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पर पुलिस को एक जली हुई कार मिली और इसमें एक युवक को जिंदा जलाया गया। देहात कोतवाली पुलिस ने इस हत्या की वारदात का चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस जांच में पता चला कि बागपत के एक यूनानी चिकित्सक ने खुद को मृत दिखाने के लिए एक युवक को अपनी कार में जिंदा जला दिया।

इसे भी पढ़ें-Mahakumbh 2025: डीजीपी ने अपनाया कड़ा रुख, ड्यूटी लगने के बाद भी अब तक मेला परिसर में नहीं हुई पुलिस पलटन की तैनाती

जानिए पूरा मामला 
जानकारी के मुताबिक, 23 दिसंबर को जब्बार अली निवासी बिजोपुरा ने नहर पुल के पास पटरी पर जली कार की सूचना दी थी, जिसके अंदर एक व्यक्ति का जला हुआ शव है। उधर, 26 दिसंबर को गुलजार निवासी खानआलमपुरा ने तहरीर देकर बताया था कि उसका भांजा सोनू निवासी पुराना मिद्दा थाना सदर बाजार जिला यमुनानगर 22 दिसंबर से लापता है। इस बीच शुक्रवार को हत्यारोपी डॉक्टर घटनास्थल पर यह देखने पहुंच गया कि कार जली है या नहीं। वहां पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपी बागपत जिले के असारा गांव का रहने वाला है, जो वर्तमान में हबीबगढ़ में रहता है और क्लीनिक चला रहा था। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की और उसने इस पूरी वारदात के बारे में जानकारी दी और स्वीकार किया कि उसने ही इस घटना को अंजाम दिया है।

लोन चुकाने से बचने के लिए की हत्या 
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उस पर 20 से 25 लाख रुपये का कर्ज हो गया था। कर्ज से बचने के लिए उसने यह साजिश रची। उसने बताया कि मेरी मौत साबित हो जाने के बाद मेरी पत्नी मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाकर बीमा आदि के रुपये ले लेती। 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन भी माफ हो जाता। पुलिस ने उसके पास से वारदात में प्रयुक्त एक कैन व प्लास्टिक के ग्लब्स बरामद किए हैं। वहीं, सोनू की हत्या के बाद डॉक्टर घर नहीं पहुंचा। तीन से चार दिन तक इधर-उधर ही घूमता रहा, ताकि परिवार को पता न चले। इस बारे में पत्नी को भी नहीं बताया। फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button