गोंडा: मौत…वाहन समेत चालक फरार, सड़क पार कर रही चार साल की मासूम को ट्रक ने रौंदा

गोंडा: कौड़िया थाना क्षेत्र के आर्यनगर-कर्नलगंज मार्ग पर रविवार की सुबह सड़क पार कर रही चार साल की बच्ची को एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद डाला। हादसे में मासूम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।
इसे भी पढ़ें-Trains Time Table: यात्री जरूर चेक करें नई समय-सारिणी, 1 जनवरी से बदलेगा 44 ट्रेनों का टाइम टेबल
कौड़िया थाना क्षेत्र के बनगाई गांव निवासी कमर अली के मुताबिक रविवार की सुबह उसकी चार वर्षीया पोती सितारुननिशा घर से निकलकर सड़क पार कर रही थी, इसी बीच कर्नलगंज की तरफ से आर्यनगर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद डाला। हादसे में सितारुननिशा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मृतका के बाबा कमर अली ने पुलिस को दी। पुलिस चौकी आर्यनगर के प्रभारी अवनीश कुमार शुक्ल ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी हासिल की। थानाध्यक्ष दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। अज्ञात वाहन के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर वाहन की तलाश की जा रही है।
घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल
सुबह-सुबह हुए इस सड़क हादसे से मृतका के परिवार में कोहराम मच गया। इस हादसे की खबर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। बेटी की मौत से मां किताबुलनिशा बदहवाश हो गयी। किताबुलनिशा की तीन बेटियां हैं। चार साल की सितारुननिशा सबसे बड़ी थी। इसके बाद अनाया ढाई वर्ष व सिफा अभी तीन माह की है। मृत बच्ची के पिता हसन मोहम्मद दिल्ली मे रहकर सिलाई का कार्य करते हैं। अभी एक सप्ताह पहले ही वह घर से दिल्ली गया है।
NEWS SOURCE Credit : amritvichar