उत्तर प्रदेश

UP Top News Today: मेरठ समेत 2 जिलों में स्‍कूल बंद, संभल मस्जिद के पास पुलिस चौकी का भूमि पूजन

UP Top News Today 28 December 2024: संभल: शाही जामा मस्जिद के पास स्थित खाली भूमि पर पुलिस चौकी के निर्माण की शुरुआत शनिवार को भूमि पूजन के साथ हो गई। 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद क्षेत्र में शांति और संवेदनशीलता बनाए रखने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। शनिवार सुबह एएसपी श्रीशचंद के नेतृत्व में भूमि पूजन संपन्न हुआ। ज्योतिषाचार्य पंडित शोभित शास्त्री ने विधिवत पूजा कराई। इससे पहले, शुक्रवार को एएसपी की निगरानी में भूमि की पैमाइश कर नींव खोदी गई थी। यह चौकी “सत्यव्रत चौकी” के नाम से जानी जाएगी। सत्यव्रत नाम का ऐतिहासिक महत्व है, क्योंकि प्राचीन समय में संभल को सतयुग के दौरान सत्यव्रत नाम से जाना जाता था।

उधर, पश्चिमी यूपी में हुई बारिश के बाद मौसम ने करवट ली है। बारिश के चलते सर्दी ने रफ्तार पकड़ ली है। सर्दी और बारिश को देखते हुए मेरठ और सहारनपुर में 28 दिसंबर को आठवीं तक के स्कूलों को बंद रखने का डीएम ने आदेश जारी किया है। 29 दिसंबर को रविवार होने के कारण स्कूल बंद रहेंगे। जबकि मुजफ्फरनगर में 12वीं तक स्कूलों की छुट्टी की गई है। ऐसे में देखा जाए तो एक साथ दो दिन स्कूलों में छुट्टी रहेगी। डीएम के निर्देश पर बीएसए ने शुक्रवार की रात आदेश जारी कर लगातार हो रही बारिश और ठंड को देखते हुए कक्षा-नर्सरी से कक्षा-8 तक के स्कूलों में 28 दिसंबर को अवकाश की घोषणा की है।

स्‍मैक के लिए पैसे नहीं दिए तो बेटे ने हमला बोला, पिता ने भी पीटा; दोनों भर्ती

एक युवक ने स्‍मैक के नशे में अपने पिता पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। लहूलुहान पिता ने भी गुस्‍से में बेटे को पीटकर घायल कर दिया। अब दोनों अस्‍पताल में भर्ती में हैं। इस घटना से गांव में लोग हैरान हैं। लोगों का कहना है कि बेटा स्‍मैक का आदि हो गया है। वह इसी के लिए पैसे मांग रहा था। पैसे न देने पर उसका अपने पिता से झगड़ा हो गया।

‘टोल को ठीक कर दिया, अब बिजली की बारी’; BJP विधायक की पोस्‍ट से मचा हड़कंप

बस्‍ती जिले की हर्रैया सीट से भाजपा के विधायक अजय सिंह द्वारा फेसबुक पर की गई एक पोस्‍ट तेजी से वायरल हो रही है। हर्रैया क्षेत्र के एक गांव की बिजली काटे जाने के बाद सामने आई इस पोस्‍ट से बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है। इस पोस्‍ट में भाजपा विधायक, बिजली विभाग को चेतावनी दे रहे हैं।

महाराजगंज में पुलिस एनकाउंटर, बदमाश को लगी गोली; चोरी के 4 आरोपी गिरफ्तार

महराजगंज पुलिस ने परतावल स्थित हाजी ज्वेलर्स शॉप में चोरी करने वाले चार आरोपियों को देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की घेराबंदी पर बदमाशों की ओर से फायरिंग होने लगी। जवाब में पुलिस ने फायर किया तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। आरोपियों के पास दो किलो के करीब चांदी, दस ग्राम सोना और पांच हजार नगदी बरामद कर हुई है।

थानों से गुम हो गई थानेदार की गोपनीय डायरी, करा देती थी अच्‍छे-बुरे का अंदाज

थानों में मौजूद रहने वाली थानेदारों की गोपनीय डायरी अब बीते दिनों की बात हो गई है। अपने इलाके और व्यक्तियों को अच्छे से समझने के लिए थानेदार की यह डायरी काफी अहम होती थी। गोपनीय डायरी को थानेदार अपने अंडर में लॉकर में बंद रखता था। ट्रांसफर होने पर निवर्तमान थानेदार इसे दूसरे थानेदार को सौंप देता था।

इसे भी पढ़ें-डर से कांप उठेगी रूह, कमजोर दिल वाले न देखें ये भोजपुरी हॉरर फिल्में

परिवार की इच्‍छा का रखें ख्‍याल, मनमोहन सिंह के स्‍मारक विवाद पर बोलीं मायावती

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्‍कार शनिवार (28 दिसम्‍बर 2024) को निगम बोध घाट पर होगा। सरकार के इस फैसले से कांग्रेस नाराज है। कांग्रेस के अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन करके डॉ.मनमोहन सिंह के लिए स्‍मारक बनाने की मांग की थी।

पूर्व प्रोफेसर से 7.69 करोड़ ठगे, रेलवे के Ex GM 8 दिन रहे डिजिटल अरेस्‍ट

राजधानी लखनऊ में साइबर अपराधियों का कहर बरपा है। जालसाजों ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लखनऊ विश्वविद्यालय से रिटायर प्रो. राजीव रंजन शरण से चार महीने में 7,69,74,429 रुपये ठग लिए। वहीं रेलवे के सेवानिवृत जीएम को आठ दिन तक डिजिटल अरेस्‍ट रखा और 12 लाख रुपए ऐंठ लिए। वहीं एक निजी कंपनी कर्मचारी ने साइबर अपराधियों के जाल में फंसकर 23 लाख रुपए गंवा दिए।

चौथी के बच्‍चे के साथ 7वीं-8वीं के लड़कों ने किया गंदा काम, स्‍कूल से 4 सस्‍पेंड

गोरखपुर के राजघाट इलाके के एक स्कूल में पढ़ने वाले चौथी कक्षा के छात्र के साथ सामूहिक रूप से अप्राकृतिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। स्कूल के सातवीं और आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले पांच-छह छात्रों पर यह आरोप लगा है। कुछ लोगों के साथ स्कूल पहुंचे छात्र के पिता ने बेटे के साथ हुई घटना को लेकर हंगामा किया। पिता की शिकायत सुनकर हर कोई सन्‍न रह गया।

बारिश के बाद सर्दी ने पकड़ी रफ्तार, मेरठ समेत दो जिलों में 8वीं तक के स्कूल आज बंद

सर्दी और बारिश को देखते हुए मेरठ और सहारनपुर में 28 दिसंबर को आठवीं तक के स्कूलों को बंद रखने का डीएम ने आदेश जारी किया है। 29 दिसंबर को रविवार होने के कारण स्कूल बंद रहेंगे। जबकि मुजफ्फरनगर में 12वीं तक स्कूलों की छुट्टी की गई है। ऐसे में देखा जाए तो एक साथ दो दिन स्कूलों की छुट्टी का मजा मिलेगा। डीएम के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी(बीएसए) ने शुक्रवार की रात आदेश जारी कर लगातार हो रही बारिश और ठंड को देखते हुए कक्षा-नर्सरी से कक्षा-8 तक के स्कूलों में 28 दिसंबर को अवकाश की घोषणा की है।

3280 लोको पायलटों ने लगातार 5 रात तक चलाई ट्रेन, अलर्ट सिस्टम न होने से हुई चूक

रेलवे के 3280 लोको पायलटों को लगातार पांच रात या उससे अधिक समय तक ट्रेन चलानी पड़ी। जबकि रेलवे संरक्षा नियमों के अनुसार रनिंग स्टाफ से अधिकतम चार रात तक ही लगातार ड्यूटी कराई जा सकती है। इस चूक का खुलासा होने पर रेलवे बोर्ड ने सेंटर फॉर रेलवे इंफार्मेशन सेंटर (क्रिस) को हिदायत दी है। बोर्ड क्रिस को अपने सिस्टम में अलर्ट सिस्टम बनाने के निर्देश दिए हैं।

यूपी में एक और हाफ एनकाउंटर, मांग टीका और टॉप्‍स के साथ पकड़ा गया बदमाश

यूपी में एक और हाफ एनकाउंटर हुआ है। प्रदेश के गोंडा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और एसओजी टीम ने शुक्रवार देररात खोरहंसा चौकी क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को दबोच लिया है। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश जख्मी हो गया। उसे पुलिस ने तत्काल बाबू ईश्वर शरण अस्पताल पहुंचाया। एसपी विनीत जायसवाल ने अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी ली।

NEWS SOURCE Credit : livehindustan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button