UP POLICE : 17 पुलिसकर्मियों ने गंवाई जान, सात साल में किए ताबड़तोड़ एनकाउंटर, 217 अपराधी हुए ढेर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने वार्षिक रिपोर्ट जारी कर दी है। यूपी पुलिस ने पिछले सात साल में हुए एनकाउंटर के आंकड़े भी जारी किए है। जिसे देखने के बाद अपराध करने वाले बदमाशों के होश उड़ जाएंगे। सीएम योगी ने प्रदेश कानून व्यवस्था को टाइट रखने के लिए पुलिस कर्मियों को कड़े निर्देश दिए है। पुलिस की रिपोर्ट कार्ड इस बात कि ओर इशारा करती है कि प्रदेश में अपराध करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।
इसे भी पढ़ें-Anjeer Barfi Recipe: बनाएं अंजीर बर्फी…, आप भी हैं मीठा खाने के शौकीन तो
एनकाउंटर में 217 अपराधी ढेर
जारी रिपोर्ट के मुताबिक यूपी पुलिस ने पिछले सात सालों में हजारों एनकाउंटर किए है। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने 217 अपराधियों को मार गिराया। जबकि 7 हजार 7 सौ 99 बदमाशों को गोली मारकर घायल करके गिरफ्तार किया। यूपी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई की और कई अपराधियों की अरबों की संपत्ति जब्त की।
1644 पुलिसकर्मी हुए घायल
उत्तर प्रदेश पुलिस ने पिछले सात सालों में अपराधियों की 140 अरब से भी ज्यादा की सम्पत्ति जब्त की। साथ ही 7 हजार 5 सौ 46 अपराधियों को प्रभावी पैरवी करके सजा भी दिलवाई। जारी रिपोर्ट के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान कुल 17 पुलिसकर्मियों को अपनी जान गवांनी पड़ी। वहीं 1644 पुलिसकर्मी घायल हुए। पुलिस ने 944 अपराधियों पर रासुका लगाया।
माफिया गिरोह के 1391 सदस्य गिरफ्तार
हाल फिलहाल कि बात करें तो पुलिस ने पीलीभीत जिले में तीन खालिस्तानी आतंकियों को मार गिराया। चिनहट स्थित एक बैंक में लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। सुल्तानपुर में सराफा कारोबारी के यहां डकैती करने वाले मंगेश को भी मुठभेड़ में मार गिराया। इसके अलावा महिलाओं और बालिकाओं को परेशान करने वाले 18 हजार 9 सौ 26 बदमाशों को एंटी रोमियों टीम ने जेल भेजा। साथ ही प्रदेश की जनता को परेशान करने वाले माफिया गिरोह के 1391 सदस्यों को गिरफ्तार किया।
NEWS SOURCE Credit : lalluram