उत्तर प्रदेश

बरेलवी मौलाना को सताई चिंता, सीएम योगी को लिखी चिट्ठी, महाकुंभ में सैकड़ों मुसलमानों का हो सकता है धर्मांतरण

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने महाकुंभ मेले में साधु-संतों द्वारा दिए जा रहे धर्मांतरण पर बयान को लेकर चिंता जताई है। जमात के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर मांग की है कि इस तरह के कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाया जाए। पत्र में मौलाना ने लिखा है कि मुझे कहीं से जानकारी हुई है कि प्रयागराज में महाकुंभ मेला में सैकड़ों मुसलमानों का धर्मांतरण कराया जाएगा। आपके नेतृत्व वाली यूपी सरकार ने धर्मांतरण के खिलाफ कानून पास किया है, अब ऐसी सूरत-ए-हाल मे कुंभ मेले में मुसलमानों का धर्मांतरण कराया जाता है तो वो धर्मांतरण कानून के दायरे में आएगा। इससे देश व प्रदेश भर में तनाव फैलने की संभावना है। इसलिए धर्मांतरण कार्यक्रम पर रोक लगाई जाए।

इसे भी पढ़ें-गोंडा: छात्र संघ चुनाव व प्रत्येक जिले में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की मांग

कुंभ मेला धार्मिक कार्यक्रम

मौलाना ने पत्र में आशा व्यक्त की गई है कि कुंभ मेला एक धार्मिक कार्यक्रम है वो अच्छे और अमन शांति के साथ सम्पन्न हो। यहां से जो पैगाम जाये वो समाज को जोड़ने वाला हो न की समाज को तोड़ने वाला। मौलाना ने जोर देकर कहा कि अगर सैकड़ों मुसलमानों को धर्मांतरण कराया गया तो कट्टरपंथी विचार धारा रखने वाले मुस्लिम संगठनों और ईसाई मिशनरी को काफी फायदा पहुंचेगा और उनको कहने का भरपूर मौका मिल जाएगा। इसलिए आपसे अनुरोध है कि कुंभ मेला में धर्मांतरण कार्यक्रम पर फौरी तौर पर रोक लगाई जाए, ताकि देश में जो संस्थाएं या व्यक्ति धर्मांतरण का खामोशी से कार्य करते है उनके हौसले पस्त हो।

धर्मांतरण एक्ट प्रभावशाली

मौलाना ने कहा है कि उत्तर प्रदेश धर्मांतरण एक्ट प्रभावशाली अंदाज में लागू है, जिसके तहत गतवर्षो कई लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। इन तमाम तत्वों का ध्यान रखते हुए उत्तर प्रदेश की सरकार को काम करना चाहिए।

NEWS SOURCE Credit : livehindustan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button