स्पोर्ट

IPL : यहां जानें MS की टॉप 10 इनिंग्स आईपीएल में धोनी का बेस्ट स्कोर क्या है?

MS Dhoni IPL top 10 IPL Innings: MS धोनी नाम तो सुना ही होगा. यह भारतीय क्रिकेट फैंस के दिलो में आज भी राज करता है. भले ही कैप्टन कूल इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो चुके हैं लेकिन क्रिकेट उनसे दूर नहीं हुआ है. भारत को तीन-तीन आईसीसी ट्रॉफी दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में फिर से जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. 2008 से ही धोनी अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से विपक्षी टीम की हवा निकालते रहे हैं. लेकिन आपके मन में एक सवाल जरूर होगा कि आखिर धोनी का आईपीएल में हाईएस्ट स्कोर क्या है? शायद ही आपको मालूम है. अगर धोनी के बहुत बड़े फैन है तो ये आपको मालूम होना ही चाहिए. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर धोनी का आईपीएल में हाईएस्ट स्कोर क्या है. इसके साथ हम आईपीएल में खेली गई एमएस धोनी की 10 बेस्ट इंनिंग के बारे में भी बताएंगे.

IPL में MS Dhoni का हाईएस्ट स्कोर क्या है?

महेंद्र सिंह धोनी, जिन्हें प्यार से हम लोग “कैप्टन कूल” भी कहते हैं. कुछ फैंस उन्हें माही भी बुलाते हैं.  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में धोनी अपनी शानदार पारियों और कप्तानी से करोड़ों फैंस के दिल जीते हैं. धोनी का आईपीएल में हाईएस्ट स्कोर 84* रन है, जो उन्होंने 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ बनाया था.

इसे भी पढ़ें-Delhi Election 2025: प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के 33 नेता दिग्गज नेता, दिल्ली में चुनावी बिगुल फूकेंगे राहुल

IPL में MS Dhoni की 10 सबसे यादगार पारियां

84 (48 गेंदें) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2019)
इस पारी में धोनी ने न केवल धमाकेदार बल्लेबाजी की बल्कि अपनी टीम को जीत के करीब ले गए. उनकी यह पारी आईपीएल में उनकी सबसे बेहतरीन पारियों में नंबर वन पर है.

79 (44 गेंदें) बनाम किंग्स इलेवन पंजाब (2018)
2018 में धोनी ने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों पर 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.

75 (46 गेंदें) बनाम राजस्थान रॉयल्स (2019)
यह पारी भी 2019 में आई, जहां धोनी ने अपनी कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी से खौफ पैदा किया था.

70 (40 गेंदें) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2011)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 2011 में धोनी ने 40 गेंदों पर 70 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी.

70 (34 गेंदें) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2018)
2018 में धोनी ने RCB के खिलाफ हुए मुकाबले में 34 गेंदों पर 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.

67 (37 गेंदें) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (2013)
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ धोनी की यह पारी मैच का निर्णायक मोड़ साबित हुई थी.

66 (33 गेंदें) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (2010)
धोनी ने 2010 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ धोनी ने शानदार अर्धशतक लगाया और अपनी टीम को जीत दिलाई थी.

65 (30 गेंदें) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2008)
आईपीएल के पहले सीजन में आरसीबी के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी ने 30 गेंदों पर 65 रन बनाए थे.

64 (32 गेंदें) बनाम पंजाब किंग्स (2016)
धोनी ने 2016 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 32 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेलकर यह बता दिया था कि आज भी वर्ल्ड क्रिकेट में उनसे बेस्ट फिनिशर कोई नहीं है.

63 (31 गेंदें) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (2011)
2011 में धोनी ने दिल्ली के खिलाफ 31 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली थी.

NEWS SOURCE Credit : lalluram

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button