लखनऊ

Uttar Pradesh Weather Today: मौसम विभाग ने 30 जिलों में जारी किया कोल्ड डे अलर्ट, यूपी में ठंड का सितम जारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज घना कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कुछ इलाकों में बादलों की आवाजाही रहेगी। पश्चिमी यूपी के कुछ शहरों में हल्की बारिश हो सकती है जबकि पूर्वी यूपी में मौसम ठीक रहेगा। करीब 30 जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। प्रयागराज, आगरा और गोरखपुर में शून्य दृश्यता दर्ज की गई है। बरेली, कुशीनगर और वाराणसी भी कोहरे से प्रभावित रहेंगे। पश्चिमी यूपी में आज बूंदाबांदी की मौसम विभाग ने संभावना जताई है। वहीं बता करें तो प्रदेश में ठंड से 12 की मौत की खबरें भी सामने आई है। हमीरपुर में 6, महोबा में एक, बरेली में एक, भदोही में एक और प्रयागराज में तीन लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। मौसम विभाग 35 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। नए पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से आ रही नमी के कारण मौसम में बदलाव हो रहा है।

इसे भी पढ़ें-Delhi Election 2025: प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के 33 नेता दिग्गज नेता, दिल्ली में चुनावी बिगुल फूकेंगे राहुल

वहीं राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में लगातार तीसरे दिन भी सुबह कोहरा छाया रहा, जिसके कारण 51 रेलगाड़ियों के परिचालन में विलंब हुआ। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने बताया कि तड़के चार बजे से साढ़े सात बजे के बीच पालम में दृश्यता शून्य थी। शनिवार को पालम में नौ घंटे तक दृश्यता शून्य रही। सफदरजंग में सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता घटकर 0.50 मीटर रह गई। सुबह साढ़े सात बजे बहुत घने कोहरे के कारण पालम और सफदरजंग हवाई अड्डों पर सामान्य दृश्यता शून्य हो गई।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 372 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 95 प्रतिशत दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने दिन में घने से बहुत घना कोहरा रहने की संभावना जताई है। अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button