स्पोर्ट

Gautam Gambhir का कोचिंग रिपोर्ट कार्ड देख हैरान रह जाएंगे, 1 दो नहीं पूरे 11 शर्मनाक रिकॉर्ड

Gautam Gambhir Coaching report card: गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया के प्रदर्शन में गिरावट आई है. भारत ने उनकी कोचिंग में 11 शर्मनाक रिकॉर्ड बनाए हैं. नीचे जानिए विस्तार से… टीम इंडिया इन चर्चा में है. भारत को हाल में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से करारी हार मिली. इसे लेकर खिलाड़ी और कोचिंग स्टॉफ फैंस के निशाने पर है. वैसे तो साल 2024 टीम इंडिया के लिए बढ़िया रहा, लेकिन जाते-जाते ये साल मेन इन ब्लू को कई दर्द और जख्म दे गया. साल 2025 की के शुरुआत में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों बुरी तरह हार झेलनी पड़ी.

दरअसल, टीम इंडिया ने साल 2024 में जीत के साथ आगाज किया था. इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज को 4-1 से जीता था. फिर अमेरिका में हुए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर फैंस को खुश कर दिया. यो वो पल था जब भारत ने 11 साल बाद कोई आईसीसी टूर्नामेंट जीता था. उस कव्त टीम के कोच राहुल द्रविड़ थे, लेकिन इसके बाद गौतम गंभीर कोच बने. उनकी कोचिंग में टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. प्रदर्शन में कमी आई, लिहाजा 11 शर्मनाक रिकॉर्ड बन गए.

गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का बुरा हाल

गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का बुरा हाल है. साल 2025 की शुरुआत भी सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में मिली हार के साथ के साथ हुई. इस हार के साथ ही भारत ने 10 साल बाद इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाई.

गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का रिपोर्ट कार्ड

टेस्ट-10 मैच खेले, 3 जीते, 6 हारे, एक ड्रॉ.
वनडे- 3 मैच खेले, 3 हारे.
टी20- 6 मैच खेले, 6 जीते.

गौतम गंभीर की कोचिंग में बने 11 शर्मनाक रिकॉर्ड

  1. 27 साल बाद श्रीलंका से हार मिली

गौतम गंभीर के कोच बनते ही टीम इंडिया ने श्रीलंका का दौरा किया, जहां हमें 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से हार मिली. पहला मैच टाई रहा था. फिर बाकी दो मैच भारत हार गया. यहां 27 साल बाद टीम को शिकस्त मिली.

  1. पहली बार 30 विकेट खोने का रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 30 विकेट खोए. ये पहली बार हुआ जब भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीनों वनडे मैच में ऑलआउट हुई थी.

  1. 45 साल में पहली बार हुआ ऐसा

2024 में भारतीय क्रिकेट टीम एक भी वनडे मैच नहीं जीती. कुल 3 मैच खेले और तीनों ही हारे. 45 साल बाद ऐसा हुआ जब भारतीय टीम एक साल में कोई भी वनडे नहीं जीत सकी.

  1. 36 साल के बाद न्यूजीलैंड से घर में हार

टीम 36 साल बाद अपने होमग्राउंड पर न्यूजीलैंड के खिलाफ हारी. बेंगलुरु में उसे कीवी टीम ने सीरीज के पहले मैच में हराया था. इससे पहले जॉन राइट की कप्तानी में उसे 1986 में जीत मिली थी.

  1. चिन्नास्वामी में 19 साल बाद हारे

भारतीय टीम 19 साल बाद बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टेस्ट हारी. न्यूजीलैंड ने उसे यहां 8 विकेट से मात दी थी. इससे पहले भारत को इस मैदान पर 2005 में पाकिस्तान ने हराया था.

  1. घर में 50 रन के अंदर ऑलआउट

न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया महज 46 रन बना सकी. ये पहली बार हुआ जब भारत अपने होम में 50 रनों के भीतर सिमट गई. ृ

  1. पहली बार सीरीज गंवाई

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर पहली बार टेस्ट सीरीज हारी है. उसे लगातार 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. ऐसा इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था.

  1. 12 साल बाद मुंबई में मिली हार

टीम इंडिया का मुंबई में अजेय रहने वाला 12 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया. न्यूजीलैंड ने उसे यहां मात दी. उससे पहले भारत इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 2012 में 10 विकेट से हारा था.

  1. पहली बार होमग्राउंड पर ‘वाइटवॉश’

टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से हार गई. 147 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था जब टीम इंडिया घर में 3-0 से सीरीज हारी है.

  1. मेलबर्न में 13 साल बाद हार

टीम इंडिया को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 साल बाद हार मिली. यहां पिछली बार 2011 में हारा था.

  1. पहली बार WTC फाइनल से बाहर

NEWS SOURCE Credit : lalluram

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button