कोहरे के कारण ट्रक से टकराई थीं एस्कॉर्ट की गाड़ियां, बाल-बाल बचे हरविंदर कल्याण

चंडीगढ़ : भारी धुंध व कोहरे के बीच बीती रात हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण का कॉनवे जब शाहाबाद के पास से गुजर रही थी, तभी उनको एस्कॉर्ट कर रही गाड़ियां भारी धुंध के चलते एक खड़े ट्रक में जा लगी। हालांकि हरविंदर कल्याण पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं और उनकी गाड़ी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है।
इसे भी पढ़ें-कहा- उत्तराखंड में खिलाड़ियों की कमी नहीं, राज्य में जल्द शुरू होगा खेल विश्वविद्यालय, CM धामी ने चकरपुर स्टेडियम का किया लोकार्पण
जानकारी मिली है कि यह घटना त्योदा शाहाबाद मार्कण्डेय के टोडा गांव के पास हुई, जब हरविंदर कल्याण रात 8:30 बजे के करीब चंडीगढ़ से अपने सभी कार्यक्रम निपटाकर अपने विधानसभा के क्षेत्र घरौंडा के अंदर स्थित अपने घर जा रहे थे। तभी भारी धुंध और कोहरे के चलते जीटी रोड पर एक ट्रक खराब हालत में वहां खड़ा बताया जाता है जिसमें एस्कॉर्ट गाड़ी जा लगी। यह भी जानकारी मिल रही है कि 2 लोगों को इसमें चोट लगी है। हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंदर कल्याण के चालक की सूझबूझ के कारण चालक ने गाड़ी एक साइड ले ली, जिससे काफी बचाव हो गया।
NEWS SOURCE Credit : punjabkesari