एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 18 : बताया कौन होगा इस सीजन का विनर …, घर से बेघर होते ही Chahat Pandey ने किया बड़ा खुलासा

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के ग्रैंड फिनाले से पहले अब शो को टॉप 7 कंटेस्टेंट मिल गए हैं. वीकेंड का वार में एक्ट्रेस चाहत पांडे (Chahat Pandey) घर से बेघर हो गई हैं. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद ही चाहत पांडे (Chahat Pandey) ने जियो सिनेमा को दिए इंटरव्यू में कई खुलासा किया है. साथ ही उन्होंने ये बताया है कि इस सीजन की ट्रॉफी कौन अपने घर लेकर जाने वाला है.

अविनाश को ईशा ने बना रखा है अपना नौकर

अपने इंटरव्यू में चाहत पांडे (Chahat Pandey) ने कहा- अगर वो इस हफ्ते शो से नहीं जाती तो ईशा को शो से जाना चाहिए. अविनाश के बिना ईशा का कोई वजूद नहीं है. अविनाश ईशा के सारे काम करता है. उसके कपड़े प्रेस करने से लेकर प्लेट धोता है. ईशा ने अविनाश को अपना नौकर बनाया रखा है. शो में अगर अविनाश है तो ईशा है.

कौन बनेगा विनर

वहीं, इस सीजन का विनर को लेकर जब चाहत पांडे (Chahat Pandey) से पूछा गया कि इस सीजन का विनर कौन बनने वाला है. इस पर चाहत पांडे (Chahat Pandey) ने दो सदस्यों का नाम लिया है. चाहत ने कहा- जितने लोग बचे हैं उनमें से मैं चाहती हूं कि विनर चुम या करण ही बनें.

इसे भी पढ़ें-IPL 2025: इस खिलाड़ी को सौंपी टीम की कमान, पंजाब किंग्स ने नए कप्तान का किया ऐलान

रजत है ड्रामेबाज

बता दें कि चाहत पांडे (Chahat Pandey) ने रजत दलाल (Rajat Dalal) के बारे में बात करते हुए कहा- रजत ने मुझे बहुत रुलाया है. रजत के सामने इंग्लिश में कुछ बोल दो तो वो कहता है ये अरे ये क्या बोल दिया. ये क्या कह रहा है. मगर उसे सब पता है उसे इंग्लिश समझ आती है. वो बहुत सारी ऐसी चीजें बोलता है जिसे देखकर आपको समझ आ जाएगा कि वो बस एक्टिंग कर रहा है.

NEWS SOURCE Credit : lalluram

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button