अहम मुद्दों पर हुई चर्चा, डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण से पहले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से की बात

Donald Trump Talks With Xi Jinping: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण से पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फोन पर बातचीत की है। दोनों नेताओं के बीच फोन पर बातचीत ऐसे समय में हुई, जब 20 जनवरी को ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है। डोनाल्ड ट्रंप ने कभी चीन को सबसे बड़ा दुश्मन बताया था। इसके आलवा ट्रेड को लेकर भी बीजिंग पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे।
डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?
फोन पर बातचीत के बाद ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच पर बताया कि उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ कई अहम मुद्दों पर बातचीत की है। इसमें व्यापार, फेंटेनाइल (ड्रग) और टिकटॉक जैसे मुद्दे शामिल थे। उन्होंने कहा, चीन और अमेरिका के लिए यह बातचीत बहुत अच्छी रही। मुझे उम्मीद है कि हम साथ मिलकर कई समस्याओं का समाधान करेंगे और यह जल्द शुरू होगा। हमने व्यापार, फेंटेनाइल, टिकटॉक और अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने आगे कहा, राष्ट्रपति शी और मैं पूरी कोशिश करेंगे ताकि दुनिया को और अधिक शांतिपूर्ण व सुरक्षित बनाया जा सके।
इसे भी पढ़ें-Mahakumbh 2025: लगातार बढ़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़, प्रयागराज महाकुंभ के छठे दिन त्रिवेणी में स्नान जारी
ट्रंप के शपथ ग्रहण शामिल नहीं होंगे शी
यह बातचीत तब हुई जब चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि शी जिनपिंग ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे। इसके बजाय उपराष्ट्रपति हान झेंग समारोह में शी के विशेष प्रतिनिधि के रूप में शामिल होंगे। इससे पहले, छह जनवरी को ट्रंप ने कहा था कि वह और शी जिनपिंग प्रतिनिधियों के जरिए संपर्क में रहे हैं और दोनों देशों के संबंधों को लेकर आशावादी हैं।
यह भी जानें
गौरतलब है कि, ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में अमेरिका-चीन संबंधों में व्यापार, प्रौद्योगिकी और ताइवान जैसे मुद्दों को लेकर तनाव देखने को मिल सकता है। ट्रंप ने चीन से आयात होने वाली सभी वस्तुओं पर 60 फीसदी शुल्क लगाने की धमकी दी थी। हालांकि, उन्होंने शी के साथ संबंधों की सराहना की और कहा कि चीन यूक्रेन युद्ध जैसे अंतरराष्ट्रीय संकटों को सुलझाने में मदद कर सकता है।
NEWS SOURCE Credit : indiatv