उत्तर प्रदेश

महाकुंभ में कल्पना से कहीं अधिक भीड़, बोले- पूरे दुनिया में बज रहा भारत का डंका, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का बड़ा बयान

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह वाराणसी पहुंचे। जहां, उन्होंने महाकुंभ के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में कल्पना से कहीं अधिक भीड़ उमड़ी है। 13 और 14 जनवरी को 3.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम पहुंचे थे। सभी लोग वहां की व्यवस्था को देखकर आनंदित हो रहे हैं। मौनी अमावस्या के मौके पर 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु आने का अनुमान है। जिसकी तैयारियों में मेला प्रशासन लगा हुआ है। महाकुंभ में देश और दुनिया के कोने-कोने से रोजाना लाखों भक्त आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-Mahakumbh 2025: दीक्षा देने वाले गुरू ने साझा की कहानी, Steve Jobs की पत्नी Lauren Powell ने एक साल पहले अपनाया सनातन धर्म

पूरे दुनिया में महाकुंभ की चर्चा

जलशक्ति मंत्री ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मेले में आने वाले भक्तों की सुविधाओं का खास ख्याल रखा जा रहा हैं। उन्हें किसी प्रकारी की असुविधा न हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। खाने से लेकर ठहरने तक की उत्तम व्यवस्था की गई है। आम जनता लेकर वीवीआईपी लोगों को ध्यान में रखकर सारी व्यवस्थाएं की गई है। देश के साथ-साथ विदेश के लोग भी त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे है। विश्व के सबसे बड़े आयोजन की चर्चा सात समंदर पार भी हो रही है। भारत की ऐतिहासिक संस्कृति के विदेशी भी मुरीद हो रहे है।

महाकुंभ को मद्देनजर बस और ट्रेन की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। प्रयागराज से स्पेशल फ्लाइट उड़ान भर रही है। रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे में पहुंचे लोगों को बस के माध्यम से संगम नगरी तक पहुंचाया जा रहा है। हमने चार तरह के क्यूआर कोड भी जारी किया है। जिसे स्कैन करने के बाद आपको कुंभ से जुड़ी सारी जानकारियां आपके मोबाइल स्क्रीन में मिल जाएगी। शुद्धे पेयजल के लिए भी उचित व्यवस्था की गई है। रेलवे स्टेशन और पूरे मेला क्षेत्र में हाइटेक कैमरे लगाए गए है। जिसके माध्यम से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। सभी घाटों में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना का तुरंत समाधन हो सके।

मिल्कीपुर में होगी भाजपा की जीत

मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर जलशक्ति मंत्री ने कहा कि यहां से भाजपा प्रत्याशी की एकतरफा जीत हो रही है। समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों को करारी हार झेलने पड़ेगी। हाल ही में हुए उपचुनाव के परिणाम ने बता दिया है कि जनता भाजपा और विकास के साथ खड़ी है। अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत को टिकट देकर सपा ने यह साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी परिवारवाद करती है। अखिलेश के कार्यकर्ता ही उनसे नाराज है तो आम जनता के बारें में आप समझ ही सकते हैं।

NEWS SOURCE Credit : lalluram

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button