देश

बॉर्डर के पास BSF ने पकड़ा हथियारों का जखीरा, 26 जनवरी से पहले पाकिस्तान की बड़ी साजिश नाकाम

बाड़मेर: देश में जल्द ही गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इसे लेकर हर जगह तैयारी चल रही है। इस बीच सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने राजस्थान के बाड़मेर में जमीन में दबाया गया हथियारों का जखीरा बरामद किया है। सूत्रों ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि सीमा पर बाड़ के पास रेत में छिपाए गए हथियार बरामद किए गए हैं। इसमें नौ एमएम की चार ग्लॉक पिस्तौल, आठ मैगजीन और 78 कारतूस बरामद किए गए हैं। फिलहाल मामले की जांच तेज कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। माना जा रहा है कि ये हथियार पाकिस्तान की तरफ से तस्करी करके लाया गया है।

इसे भी पढ़ें-Champions Trophy 2025: चयनकर्ताओं ने पूरी तरह किया इग्नोर, DSP Siraj समेत इन 6 धुरंधरों का कटा पत्ता

रेत के टीले में छिपाकर रखे थे हथियार 

बीएसएफ (गुजरात फ्रंटियर) के एक सूत्र ने बताया, ‘‘सीमा के पास संदिग्ध गतिविधियां दिखाई देने पर हमने सूचना के आधार पर शुक्रवार को बीजराड़ पुलिस थाना क्षेत्र में भभूते की ढाणी के पास तलाश अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान, सीमा पर बाड़ से थोड़ी दूरी पर रेत के टीले में छिपाकर रखे गए अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘माना जा रहा है कि हथियारों को पाकिस्तान से तस्करी कर भारत लाया गया है। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां ​​हाई अलर्ट पर हैं।’’

पाकिस्तान से तस्करी की आशंका

वहीं हथियारों का जखीरा बरामद होने के बाद बीएसएफ और पुलिस की टीम, अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर क्षेत्र में व्यापक तलाशी अभियान संचालित कर रही हैं। इसके अलावा इस बात की भी जांच की जा रही है कि ये हथियार भारत में कैसे पहुंचे? बता दें कि देश में कुछ ही दिन में गणतंत्र दिवस मनाया जाना है। ऐसे में हथियारों की बरामदगी को संवेदनशील मामला माना जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि खुफिया एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि क्या यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है। फिलहाल हथियारों की बरामदगी के बाद मामले की जांच तेज कर दी गई है। इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है।

NEWS SOURCE Credit : indiatv

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button