Champions Trophy 2025: चयनकर्ताओं ने पूरी तरह किया इग्नोर, DSP Siraj समेत इन 6 धुरंधरों का कटा पत्ता

Champions Trophy 2025: 2017 के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. जानिए भारतीय टीम में किन 6 प्लेयर्स को मौका नहीं मिला है.चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है. 18 जनवरी को बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा. टीम इंडिया के स्क्वाड में कुछ खास खिलाड़ी जगह नहीं बना पाए हैं. इनमें तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के नाम की सबसे ज्यादा चर्चा है.
रोहित शर्मा होंगे कप्तान, मोहम्मद शमी की वापसी
इस मेगा टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा कप्तानी की जिम्मेदारी निभाएंगे. शुभमन गिल उपक्तान बने हैं. वहीं स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी टीम में वापसी हुई है.
चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में जगह बनाने से चूके ये 6 स्टार
मोहम्मद सिराज- टीम इंडिया के रेगुलर हिस्सा रहे हैं. बढ़िया गेंदबाज हैं.
सूर्यकुमार यादव- टी20 के विस्फोटक खिलाड़ी हैं, पिछला वनडे विश्व कप खेले थे.
ईशान किशन- टीम के लिए बढ़िया ओपनर हो सकते थे, विकेटकीपर भी हैं.
प्रसिद्ध कृष्णा- बढ़िया तेज गेंदबाज हैं, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा थे.
संजू सैमसन- बढ़िया फॉर्म में थे. विकेटकीपिंग और ओपनिंग कर सकते थे.
कुरुण नायर- घरेलू क्रिकेट में पिछले 8 मैचों में 5 शतक जमाए थे. फिर भी मौका नहीं मिला.
इसे भी पढ़ें-दूसरे दिन इलेक्ट्रिक वाहनों और कॉन्सेप्ट्स का जलवा ऑटो एक्सपो 2025 के
कब से शुरू होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान और दुबई में होगा. भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी, जबकि भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को खेलेगा.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकपतान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव , जसप्रीत बुमराह, महोम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा.
NEWS SOURCE Credit : lalluram