देश

सरपंच हत्याकांड पर सियासत: डिप्टी CM अजित पवार को दिखाए काले झंडे, जालना में मराठा महासंघ का विरोध प्रदर्शन

Maharashtra: महाराष्ट्र में सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड (Santosh Deshmukh murder case) पर सियासत जारी है. सरपंच हत्याकांड मामले को लेकर मराठा महासंघ (maratha mahasangh) ने विरोध प्रदर्शन किया. मराठा कार्यकर्ताओं ने जालना (Jalna) में डिप्टी CM अजित पवार (Ajit Pawar) को काले झंडे दिखाए. संघ ने संतोष देशमुख और पुलिस हिरासत में दलित व्यक्ति सोमनाथ सूर्यवंशी की हत्याओं के लिए उपमुख्यमंत्री से न्याय की मांग की l

इसे भी पढ़ें-Mahakumbh 2025: धुल जाएंगे आपके पाप, महाकुंभ स्नान के दौरान इन मंत्रों का करें जाप

महाराष्ट्र के बीड में सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड और सोमनाथ सूर्यवंशी की पुलिस हिरासत में हुई मौत को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. सोमवार को जालना में एनसीपी के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे उपमुख्यमंत्री अजित पवार को विरोध का सामना करना पड़ा. मराठा कार्यकर्ताओं ने सरपंच हत्या मामले का विरोध किया. मराठा महासंघ के जिला अध्यक्ष अरविंद देशमुख के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विरोध के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड और पुलिस कस्टडी में दलित व्यक्ति सोमनाथ सूर्यवंशी की हत्या के खिलाफ नारे लगाते हुए डिप्टी सीएम अजित पवार के सामने मराठा महासंघ के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे लहराए हैं. संघ ने सरपंच संतोष देशमुख और पुलिस हिरासत में दलित व्यक्ति सोमनाथ सूर्यवंशी की हत्याओं के लिए न्याय की मांग की.

हाल हीं में उप मुख्यमंत्री अजित पवार को बीड जिले के पालक मंत्री बनाया गया है. विरोध प्रदर्शन कर रहे मराठा महासंघ के जिला अध्यक्ष अरविंद देशमुख ने कहा पालक मंत्री होने के नाते डिप्टी सीएम की यह जिम्मेदारी है कि वह बीड जिले के मसाजोग गांव के प्रधान संतोष देशमुख और परभणी के सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवारों का न्याय दिलाएं.

दिसंबर में सरपंच की हत्या और सोमनाथ की हिरासत में हुई थी मौत

बता दें कि 9 दिसंबर को मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की अपहरण कर हत्या कर दी गई थी. सरपंच देशमुख अपने क्षेत्र में पवनचक्की प्रोजेक्ट संचालित करने वाली एक एनर्जी कंपनी को लेकर जबरन वसूली रोकने की कोशिश कर रहे थे. आरोप है कि इसी वजह से उनकी हत्या हुई वहीं परभणी हिंसा मामले में पकड़े जाने के बाद 15 दिसंबर को 35 वर्षीय सोमनाथ सूर्यवंशी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. सोमनाथ सूर्यवंशी पर आरोप था कि उसने संविधान की प्रति का अपमान किया था. राज्य सरकार ने इन दोनों घटनाओं की जांच समिति का गठन किया हैं

NEWS SOURCE Credit : lalluram

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button