उत्तर प्रदेशगोंडादेशहिंदी न्यूज नाउ स्पेशल
Trending

Milkipur by-election: मिल्कीपुर चुनाव प्रचार में विधायक अजय कुमार सिंह के आने से बदली फिजा

प्रकाश सिंह

Milkipur by-election: मिल्कीपुर के उपचुनाव में जीत पक्की करने के लिए बीजेपी और सपा ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। समाजवादी पार्टी जहां पीडीए का नारा बुलंद करने में लगी है, वहीं बीजेपी सबका साथ, सबका विकास सबका विश्वास के साथ जनता के बीच में है। भारतीय जनता पार्टी ने मिल्कीपुर सीट फतह के लिए जहां मंत्रियों की फौज को उतारा है वहीं गोंडा जनपद के करनैलगंज के विधायक अजय कुमार सिंह को प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान की जीत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें कि अजय कुमार सिंह बेदाग और करनैलगंज विधानसभा सीट के लोकप्रिय विधायक हैं। क्षेत्र में इनकी पहचान इनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों से होती है।

गौरतलब है कि मिल्कीपुर में 24 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी रैली होने वाली है। ऐसी में बीजेपी गत लोकसभा चुनाव में मिली हार को बराबर करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के समर्थन में विधायक अजय कुमार सिंह के जनसंपर्क अभियान में विपक्षी खेमे को चुनाव से पहले ही चित्त कर दिया है। क्षेत्र के सभी वर्गों को साधने के लिए अजय कुमार  सिंह अछौरा, रनापुर, कदनपुर, चिलबिली गणेशपुर, ठाकुरपुरवा, डेहवा आदि गांवों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर जनता से पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील कर रहे हैं।

मिल्कीपुर चुनाव प्रचार में उतरने के सवाल पर विधायक अजय कुमार सिंह का कहना है कि हम लोग चुनाव लड़ने में नहीं बल्कि जीतने में विश्वास रखते हैं। इसके लिए सभी लोग मिलकर प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष जहां में दुष्प्रचार का सहारा ले रही है, वहीं हम लोग अपनी सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ जनता के बीच में हैं।

बता दें कि मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को उपचुनाव होने हैं। इस बार बीएसपी ने यहां पर अपना उम्मीदवार नहीं खड़ा किया है। समाजवादी पार्टी ने अजीत प्रसाद प्रत्याशी बनाया है। वहीं चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी ने सपा के बागी नेता संतोष कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है। संतोष कुमार को सपा के अवधेश प्रसाद का करीबी माना जाता है।

बीजेपी ने साफ-सुथरी छवि वाले नेताओं को जनसंपर्क अभियान में उतार कर सपा की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। विधायक अजय कुमार सिंह की गिनती लोकप्रिय नेताओं में होती है। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीजेपी से टिकट मिलने पर पहली बार के चुनाव में करनैलगंज के मठाधीशों को चारों खाने चित्त करते हुए अजय कुमार  सिंह को बहुमत हासिल हुआ था।

बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में जनता की जो भीड़ और उत्साह करनैलगंज में देखने को मिली थी वह काबिले तरीफ रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button