देश

BJP का AAP पर गंभीर आरोप, कहा- हार से घबराए हुए हैं केजरीवाल, ‘दिल्ली के लोगों को आ रहे फर्जी कॉल’

‘दिल्ली के लोगों को आ रहे फर्जी कॉल’

Delhi Assembly Election 2025: भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है. BJP ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर आप और कांग्रेस पर हमला बोला. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) ने कहा, ”दिल्ली के लोगों को अब फर्जी कॉल आ रहे हैं, अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और AAP नेता अब घबरा गए हैं और इसीलिए वे एक नए निम्न स्तर पर पहुंच गए हैं. फर्जी कॉल में दावा किया जा रहा है कि AAP सरकार की सभी योजनाएं बंद कर दी जाएंगी” उन्होंने कहा, ‘मैं दिल्ली के लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे इन फर्जी कॉल्स पर ध्यान न दें. बीजेपी सरकार कभी भी किसी सामाजिक कल्याणकारी योजना को बंद नहीं करेगी, बल्कि यह सुनिश्चित करेगी कि उनका सही तरीके से क्रियान्वयन हो.’

इसे भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस परेड: ‘विकास’ और ‘विरासत’ का ‘संगम’ यूपी की झांकी में दिखा

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. रविवार को बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि AAP और कांग्रेस के ऐसे संगठनों से घनिष्ठ संबंध हैं जो आतंकवादियों को बचाने के तरीके खोजते रहते हैं.

इसे भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर राज्यों की रंगीन झांकियां: यूपी, बिहार और दिल्ली ने दिखाया संस्कृति का अनोखा रंग।

बीजेपी ने सुधांशु त्रिवेदी ने कहा , ‘बीजेपी यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि कोई भी आतंकवादी बच न पाए. हमें पूरी उम्मीद है कि दिल्ली में निर्णायक सरकार बनेगी. अरविंद केजरीवाल अब इसलिए परेशान हैं क्योंकि प्रवेश वर्मा उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं. उन्होंने झूठ बोलना शुरू कर दिया है.’ भाजपा ने ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को झूठ बोलने की आदत है. केजरीवाल अब अपनी सीट बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद केजरीवाल पर यह दावा करने के लिए हमला बोला कि ‘अगर भाजपा सत्ता में आई तो मौजूदा जन कल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी जाएंगी’

NEWS SOURCE Credit : lalluram

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button