किसानों की जगी उम्मीद, कई बार कर चुके हैं प्रदर्शन, अमेठी में राष्ट्रीय राज मार्ग को लेकर BJP नेता ने CM योगी को लिखा पत्र
अमेठी में राष्ट्रीय राज मार्ग को लेकर BJP नेता ने CM योगी को लिखा पत्र

अमेठी: राष्ट्रीय राजमार्ग के बाई पास और राजमार्ग के निर्माण में जमीन अधिग्रहण को लेकर बीजेपी नेता और पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य विजय विक्रम सिंह ने यूपी सीएम योगी आदित्य नाथ को पत्र लिख कर मुआवजा बढ़ाए जाने की मांग किया है। राष्ट्रीय राज मार्ग के जमीन अधिग्रहण को लेकर मुआवजा बढ़ाने के लिए किसान कई बार प्रदर्शन कर चुके है। बीजेपी नेता के पत्र लिखे जाने से किसानों की उम्मीद बढ़ गई है।
इसे भी पढ़ें-महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे 4 श्रद्धालुओं की मौत, 5 घायल, लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर हादसा
विजय विक्रम सिंह ने योगी को लिखा पत्र
बीजेपी नेता एवं पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य विजय विक्रम सिंह ने रविवार को सीएम योगी आदित्य नाथ को पत्र लिख कर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 931 के निर्माण अधिग्रहण की जाने वाली जमीन का मुआवजा ढाई गुना किए जाने की मांग किया है। बीजेपी नेता ने पत्र में लिखा है कि जनपद के विकास खंड संग्रामपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत ठेंगहा, बदलीपुर और सहजीपुर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 931 के बाईपास और चौड़ीकरण के लिए किसानों की अधिग्रहीत की जा रही जमीन का मुआवजा 2017 के सर्किल रेट से किया जा रहा है। जो कि बहुत कम है।
बीजेपी नेता ने किसानों को दिलाया विश्वास
विजय विक्रम सिंह ने लिखा कि कुछ किसान अधिग्रहण के कारण भूमिहीन हो जाएंगे। यदि उनकी जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिला तो उनके परिवार की आर्थिक बर्बादी हो जाएगी। लिहाजा किसानों के जमीन का सर्किल रेट कम से कम ढाई गुना बढ़ाकर दिया जाना उचित होगा। उन्होंने किसानों को विश्वास दिलाया है कि मुख्यमंत्री किसानों की इस समस्या का त्वरित निस्तारण करेंगे।
राष्ट्रीय राज मार्ग निर्माण से अवगमन सुलभ
आपको बता दें कि प्रतापगढ़ से मुसाफिर खाना तक राष्ट्रीय राज मार्ग का निर्माण प्रक्रिया धीन है। जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय राज मार्ग और बाई पास के निर्माण के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। राष्ट्रीय राज मार्ग के निर्माण से अमेठी सीधे लखनऊ वाराणसी प्रयाग राज से जुड़ जायेगा।अमेठी वासियों को प्रदेश की राजधानी सहित कई जनपदों के लिए आवागमन सुलभ हो जाएगा।अभी अमेठी से बाहर आवागमन के लिए लोगों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
कम रेट मिलने से किसान कर रहे विरोध प्रदर्शन।
जिला प्रशासन द्वारा वर्ष 2017 के सर्किल रेट के अनुसार किसानों को मुवावजा दिया जा रहा है। जिसको लेकर किसान लगातार विरोध कर रहे हैं। स्थानीय किसान दो बार प्रदर्शन भी कर चुके है। किसानों का आरोप है कि जिस रेट से मुआवजा किसानों को दिया जा रहा है, वह बहुत कम है। जब तक मुआवजा की दर बढ़ाई नहीं जाती है, हम लोग विरोध जारी रखेंगे। फिलहाल बीजेपी नेता के पत्र लिखने से किसानों को उम्मीद जग गई है।
NEWS SOURCE Credit : lalluram