Mahakumbh: गृह मंत्री अमित शाह ने महाकुंभ में हुए हादसे पर दिया बड़ा बयान
अमित शाह ने हादसे पर जताई संवेदना, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए अहम निर्देश

महाकुंभ 2025 के दौरान आज सुबह हुई भगदड़ को लेकर गृह मंत्री अमित शाह का बयान सामने आया है। उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं। शाह ने यह भी सुनिश्चित किया कि घायलों को जल्द से जल्द हरसंभव चिकित्सा सहायता दी जाए और स्थिति को नियंत्रित किया जाए।
गृह मंत्री ने कहा, “महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य सरकार और प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।”
प्रशासन की ओर से स्थिति को सामान्य करने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है, और भगदड़ के कारणों की जांच जारी है। सरकार ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता दी जाएगी।
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आज सुबह मची भगदड़ पर गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘महाकुंभ में हुए दुःखद हादसे से अत्यंत व्यथित हूं। इस दुर्घटना में जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। प्रशासन घायलों को अस्पतालों में उपचार दे रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं।’