उत्तर प्रदेश
युवती ने BJP नेता पर लगाया गंभीर आरोप, ‘वंदे भारत’ का उद्घाटन होते ही मचा बवाल

मेरठ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का वर्चुअल उद्घाटन किया. यह ट्रेन पहले ही दिन विवादों में घिर गई है. ट्रेन की यात्रा के दौरान एक युवती ने भाजपा नेता पर गंभर आरोप लगाया है. इसके बाद बवाल मच गया है. युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस के मेरठ स्टेशन से रवाना होते ही भाजपा कार्यकर्ताओं और अन्य यात्रियों के बीच झड़प हो गई. एक युवती ने आरोप लगाया कि जब वह ट्रेन के केबिन के लास्ट डोर से खाने-पीने का सामान लेने जा रही थी, तो भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उसे रोका और कहा कि यह भाजपा का केबिन है और उसे वहां से नहीं जाने दिया जाएगा.