इस टीम के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, Ranji Trophy के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 30 जनवरी को मुंबई और मेघालय की टीम के बीच शुरू हुए मुकाबले में एक ऐसा रिकॉर्ड बनते हुए देखने को मिला जो अब तक भारतीय घरेलू क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं हुआ था। शरद पवार क्रिकेट अकादमी बीकेसी मुंबई में खेले जा रहे इस मैच में मेघालय की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने अपने पहले 6 विकेट सिर्फ 2 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए। रणजी ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं देखने को मिला था कि किसी टीम ने इतने कम स्कोर पर अपने छह विकेट गंवा दिए।
शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी के चलते मेघालय का हुआ ऐसा हाल
मुंबई की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इसे शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी ने पूरी तरह सही भी साबित कर दिया। मेघालय की टीम ने अपना पहला विकेट शून्य के स्कोर पर गंवा दिया था, इसके बाद दूसरा विकेट एक के स्कोर पर गिरा। मुंबई की तरफ से तीसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए शार्दुल ठाकुर ने हैट्रिक लेकर मेघालय को पूरी तरह से दबाव में ला दिया। वहीं चौथे ओवर की पहली गेंद पर मेघालय की टीम ने अपना छठा विकेट भी 2 रन के स्कोर पर गंवा दिया। मेघालय की तरफ से उनकी पहली पारी में छह खिलाड़ी ऐसे थे जो अपना खाता भी खोलने में कामयाब नहीं हो सके। निचलेक्रम के प्लेयर्स की वजह से मेघालय अपनी पहली पारी में 86 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।
शर्मनाक लिस्ट में मेघालय दूसरे नंबर पर
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किसी टीम के पहले 6 विकेट गिरने पर उसके स्कोर को देखा जाए तो उस लिस्ट में मेघालय की टीम अब दूसरे नंबर पर है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर एमसीसी की टीम है जिन्होंने साल 1872 में काउंटी सीजन में अपने शुरुआती छह विकेट शून्य के स्कोर पर ही गंवा दिए थे, जिसमें अब उसके बाद मेघालय की टीम का नाम है। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की टीम है जिन्होंने साल 1867 में अपने पहले 6 विकेट तीन के स्कोर पर गंवा दिए थे।
NEWS SOURCE Credit : indiatv