उत्तर प्रदेश

एक ही रात में चार दुकानों में लगाई सेंध, UP के इस जिले में चोरों के हौसले बुलंद

UP के इस जिले में चोरों के हौसले बुलंद

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से चोरी का एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां चोरों ने चार दुकानों को निशाना बनाकर लाखों का सामान उड़ा लिया। इतना ही नहीं चोरों ने लोहे का सामान और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की भी चोरी की। मामला चौंकाने वाला इसलिए है क्योंकि जहां चोरी हुई वहां से महज 500 मीटर की दूरी पर ही पुलिस चौकी स्थित थी। इससे यह साफ होता है कि चोरों को पुलिस प्रशासन से कोई खौफ नहीं है।

दुकानें खोलते ही दुकानदारों  के उड़े होश 
पूरा मामला थाना सुरसा क्षेत्र का है। यहां चोरों ने एक ही रात में पुलिस सेमरा चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर चार दुकानों को निशाना बना कर लाखों का सामान उड़ा लिया। साथ ही लोहे का सामान और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की भी चोरी की गई। चोरी का पता तब चला जब सुबह दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोलीं। दुकानें खोलते ही दुकानदारों  के होश उड़ गए।

इतना सामान हुआ चोरी
बता दें कि सागर दाना भंडार से 10 लोहे के फर्मा, पाल कार्ड शादी घर से 4 फर्मा, अभय इलेक्ट्रॉनिक्स से 4 फर्मा और शर्मा आयरन स्टोर से करीब 2 क्विंटल वजनी ट्रॉली के नए धुरे चोरी हुए हैं। दुकानों के सीसीटीवी फुटेज देखकर सभी दुकानदार हक्के-बक्के रह गए। सीसीटीवी फुटेज में चोरों को पिकअप वाहन में सामान लादते साफ देखा जा सकता है।

दुकानदारों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाया सवाल 
सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद भड़के दुकानदारों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस थाने के इतने नजदीक होने के बाद इस तरह की घटनाएं हो रही हैं तो उन इलाकों का क्या होगा, जहां थाने दूर होते हैं।

जल्द होंगे आरोपी गिरफ्तार – पुलिस 
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारी डर के साए में जी रहे हैं। उनको डर है कि अगर वह रात में दुकान को बंद करके जाते हैं तो ऐसी घटनाएं दोबारा न हो जाएं। इस घटना पर प्रभारी निरीक्षक कृष्णबली सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है। जल्द ही कार्रवाई कर आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा।

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button