Gonda News : पांच घायल, खाई में गिरी अनियंत्रित कार

गोंडा: लखनऊ से गोंडा की तरफ जा रही एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार में सवार चार महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरवल रोड में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को लखनऊ रेफर कर दिया गया। शुक्रवार दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे गोंडा लखनऊ मार्ग पर भंभुआ क्षेत्र के भूलियापुर पुल के तीव्र मोड पर लखनऊ की तरफ से गोंडा जा रही एक इंडिगो कार अनियंत्रित हो गई। कार तेज रफ्तार में होने के कारण मोड पर पलटा खाकर खाई में जा गिरी। कार में सवार कृतिका पुत्री शक्ति प्रताप 19 वर्ष, नाव्या पुत्री आकाश 18 वर्ष निवासी जीसीए लखनऊ, प्रेक्षा मित्तल पुत्री सुमित मित्तल 22 वर्ष, भव्या गुप्ता पुत्री अरविंद गुप्ता 18 वर्ष निवासी कानपुर तथा साक्षर पांडेय निवासी भट्ठा परेड गोंडा सवार थे।
इसे भी पढ़ें-एक के बाद एक धमाकों से इलाके में दहशत, लोग घर छोड़कर भागे, गाजियाबाद में 150 गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग
कार सवार पांचों लोग बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पाकर भंभुआ चौकी प्रभारी अंकित सिंह व एसआई बृजेश कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरवल रोड भेजा जहां सभी को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर किया गया। कोतवाल श्रीधर पाठक ने बताया कि दुर्घटना के समय भंभुआ पुलिस आसपास ही मौजूद रही। तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। किसी प्रकार की कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
NEWS SOURCE Credit : amritvichar