क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट सोसाइटी करेगा 2 दिन राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

राजधानी: क्लीन ग्रीन एनवायरमेंट सोसाइटी और राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में भारत सरकार के राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान लखनऊ में दो दिवसीय चौथा राष्ट्रीय सम्मेलन होगा। 8 फरवरी को शुभारंभ होगा और 9 फरवरी को समापन होगा। जिसमें भारत वर्ष के भिन्न भिन्न विश्वविद्यालय और शोध संस्थानों से वैज्ञानिक एवं पर्यावरणविद् अपने अध्ययन और शोध पर व्याख्यान देंगे। मुख्य अतिथि पदम भूषण और पदम श्री डॉ अनिल पी जोशी रहेंगे। जो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के जाने माने पर्यावरणविद् हैं। मुख्य वक्ता डॉ उमा शंकर सिंह पूर्व मुख्य वन संरक्षक अधिकारी होंगे। अन्य वक्ताओं में पदम श्री प्रो प्रमोद टंडन, पदम श्री डॉ आर सी चौधरी , डॉ डी के उप्रेती , एफ एं एस सी तथा अन्य उच्च स्तरीय प्रतिभागी पर्यावरण पर आज के जलवायु परिवर्तन और उसके प्रभाव और सुधार पर चर्चा करेंगे।
सम्मेलन की अगुवाई डॉ अजीत सासनी निदेशक एन बी आर आई सोसाइटी के प्रेसिडेंट इंजीनियर सुमेर अग्रवाल, वाइस प्रेसिडेंट डॉ एस सी शर्मा, सेक्रेटरी जनरल प्रोफेसर वाई के शर्मा, संयोजक प्रो गौरी सक्सेना , डॉ प्रियंका अग्निहोत्री करेंगे। क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंटल सोसायटी के मीडिया प्रभारी कृषि विशेषज्ञ डॉ सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि दो दिन चलने वाले सम्मेलन में बदलती हुई जलवायु से जीव विविधता और प्राकृतिक संसाधनों पर पढ़ने वाले प्रभाव और निदान पर विस्तृत चर्चा । मौसम शिफ्ट हो रहा है जिससे गेहूं धान सब्जियां दलहनो तिलहनों का उत्पादन प्रभावित हो रहा है उस भी विधिवत चर्चा होगी। । सम्मेलन में लगभग 200 लोगों के शामिल होने की संभावना है।