दर्दनाक हादसा: सात हजार फीट की ऊंचाई से कूदा जूनियर वारंट अफसर, पैराशूट नहीं खुलने से हुई मौत
प्रशिक्षण के दौरान हुई दुर्घटना, पैराशूट फेल होने से जूनियर वारंट अफसर की जान गई

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के मलपुरा स्थित पैराजंपिंग जोन में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें भारतीय वायुसेना के जूनियर वारंट अफसर जीएस मंजूनाथ की मृत्यु हो गई। रूटीन पैराजंपिंग के दौरान, एएन-32 विमान से छलांग लगाते समय उनका पैराशूट नहीं खुला, जिसके कारण वे जमीन पर गिर गए और उनकी जान चली गई।
मलपुरा थाना के कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि सुबह लगभग साढ़े आठ बजे, 12 पैराट्रूपर्स ने विमान से छलांग लगाई थी। इनमें से 11 पैराट्रूपर्स सुरक्षित उतर गए, लेकिन कर्नाटक के शिमोगा जिले के संकुरू निवासी जीएस मंजूनाथ निर्धारित स्थान पर नहीं पहुंचे। बाद में, उन्हें गांव सुतैडी के खेतों में पाया गया, जहां वे गिरे थे। उन्हें तुरंत मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
विंग कमांडर रोहित दहिया के अनुसार, जीएस मंजूनाथ आगरा एयरफोर्स में जूनियर वारंट अफसर के पद पर तैनात थे। इस घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है।
यह घटना वायुसेना के लिए एक बड़ी क्षति है और इसने सैन्य प्रशिक्षण के दौरान सुरक्षा मानकों की समीक्षा की आवश्यकता को उजागर किया है।