AUS vs SL 2nd Test: तोड़ दिया शेन वॉर्न का ये महारिकॉर्ड, एशिया के ‘किंग’ बने Nathan Lyon

Nathan Lyon: टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन को कड़ी टक्कर देने वाले स्पिनर नाथन लायन ने एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. वो एशिया में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले गैर-एशियाई बॉलर बन गए हैं.
Nathan Lyon इन दिनों श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गॉल में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला चल रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन ने 34 ओवर डालकर 3 शिकार किए थे. इस बढ़िया प्रदर्शन के दम पर उन्होंने एशिया में बड़ा धमाका किया है. वो एशिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गैरएशियाई गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने लीजेंड शेन वॉर्न का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.
दरअसल, नाथन लायन भारत के आर अश्विन जैसे दिग्गज गेंदबाज को कड़ी टक्कर देते रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में लायन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गैर-एशियाई गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. उनके कमाल की गेंदबाजी के चलते श्रीलंका पहली पारी में 257 रनों पर सिमट गया था, फिर ऑस्ट्रेलिया टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 330 रन बना लिए हैं. उसके पास 73 रनों की लीड हो चुकी है.
श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन
नाथन लायन ने श्रीलंका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में अब तक 3 विकेट झटके हैं. इससे पहले पहले टेस्ट में उन्होंने 7 विकेट लेकर श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया था. इस शानदार प्रदर्शन के दम पर लायन ने एशिया में 150 विकेट पूरे कर लिए, जिससे उन्होंने शेन वॉर्न का 127 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गैर-एशियाई गेंदबाज
- नाथन लायन- 150 विकेट
- शेन वॉर्न- 127 विकेट
- डेनियल विटोरी- 98 विकेट
- जेम्स एंडरसन- 92 विकेट
- डेल स्टेन- 92 विकेट
लायन का जादू और शेन वॉर्न का रिकॉर्ड टूटा
दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लायन का प्रदर्शन सालों से ऑस्ट्रेलिया के लिए मजबूत कड़ी बना हुआ है. उनकी फिरकी ने एशियाई पिचों पर शेन वॉर्न जैसे महान गेंदबाज को भी पीछे छोड़ दिया. शेन वॉर्न, जिन्हें अपनी उंगलियों के जादू के लिए जाना जाता था, अब इस सूची में दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं.
एशिया के किंग बने लॉयन
नाथन लायन का यह रिकॉर्ड न केवल उनकी कड़ी मेहनत का प्रमाण है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कैसे उन्होंने अपने खेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. एशियाई धरती पर उनका दबदबा भविष्य में भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए बड़ी ताकत साबित होगा.
NEWS SOURCE Credit : lalluram