पोस्ट में बिग बी ने लिखा- जाने का समय आ गया , Amitabh Bachchan का पोस्ट देख चिंतित हो गए फैंस

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हाल ही में अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखने के बाद फैंस काफी चिंतित हो गए हैं. सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव हैं. इस पोस्ट पर फैंस रिप्लाई कर पूछने लगे कि उन्होंने ऐसा क्यों लिखा है. इसके पीछे की वजह क्या है. दरअसल, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने शुक्रवार रात साढ़े 8 बजे अपने एक्स हैंडल पर हर दिन की तरह पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘T 5281 – time to go…” यानी “जाने का समय आ गया है’. उनके इस क्रिप्टिक पोस्ट ने उनके सभी फैंस चिंतित और हैरान कर दिया है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस ने तुरंत कमेंट सेक्शन में अपनी चिंता जाहिर करने लगे. किसी ने पूछा, ‘कहां?’ तो किसी ने लिखा, ‘क्या हो गया सर?’.
इसे भी पढ़ें-Election Results 2025: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान की ऐतिहासिक विजय
पोस्ट पढ़ बेचैन हो उठे फैंस
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पोस्ट पर एक फैन ने इमोशनल होकर लिखा, ‘ऐसा मत बोला करिए सर’. तो दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सर जी, आप क्या लिख रहे हैं? मतलब ??? आप तो महानायक हैं, ऐसा मत कहिए’. तीसरे ने लिखा, ‘अभी नहीं सर’. पोस्ट पर आ रहे इस तरह के कमेंट्स से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके फैंस उनसे कितना प्यार करते हैं. इन दिनों अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ होस्ट कर रहे हैं.
इन प्रोजेक्ट्स में आएंगे नजर
शो के अलावा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को आखिरी बार पिछले साल रिलीज हुई ‘कल्कि 2898 ए.डी.’ में देखा गया था, जिसके बाद अब वे इसके दूसरे पार्ट में भी नजर आने वाले हैं. फिल्म में उन्होंने अश्वत्थामा की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा, वे दीपिका पादुकोण के साथ ‘द इंटरन’ के भारतीय रीमेक में भी नजर आएंगे.
NEWS SOURCE Credit : lalluram