अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा सीट में हुए उपचुनाव की मतगणना शुरु हो गई है। राजकीय इंटर कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती हो रही है। इसी बीच सपा सांसद अवधेश प्रसाद का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना चल रही है। भाजपा ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हमने कई बार चुनाव आयोग के सामने पूरी बात रखी लेकिन उन्होंने हमारी नहीं सुनी। हमारी सारी शिकायतें चुनाव में साबित हो रही थी। भाजपा के गुंडे बूथ कैप्चर कर रहे थे लेकिन चुनाव आयोग ने कुछ नहीं किया। इसके बावजूद भाजपा हारेगी और सपा का उम्मीदवार जीतेगा।
मिल्कीपुर में 65.25 प्रतिशत हुई थी वोटिंग
बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट में उपचुनाव के लिए कुल 65.25 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। मतदान केंद्र में सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ देखने को मिली थी। महिलाओं और बुजुर्गों ने भारी संख्या में वोट डाला था। ( Milkipur By Election Result) अखिलेश यादव ने भाजपा पर वोटर्स को धमकाने का आरोप लगाया था। मंत्री ओपी राजभर ने और उनकी बीच जुबानी जंग चल रही थी। सपा और भाजपा दोनों ही पार्टी ने मिल्कीपुर फतेह करने के लिए अपनी सारी ताकत झोंक दी। किसकी मेहनत कितनी रंग लाई वो कुछ ही घंटों में पता चल जाएगा।
बता दें कि 2022 विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी। लोकसभा चुनाव के बाद ये सीट खाली हो गई थी। ऐसे में सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर इस सीट पर दांव लगाया है। वहीं भाजपा ने तमाम समीकरणों को देखते हुए चंद्रभान पासवान को मिल्कीपुर से अपना प्रत्याशी बनाया था। भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।
NEWS SOURCE Credit : lalluram