उत्तर प्रदेश

Milkipur By Election Result : सपा प्रत्याशी की हालत खराब, बीजेपी प्रत्याशी 22122 वोटों से आगे, मिल्कीपुर में भाजपा का दबदबा

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर बड़ा उलटफेर हो गया है। बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने आठवें राउंड पर ही बहुत बड़ी बढ़त बना ली है। आठवें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी 22122 वोटों से आगे चल रहे हैं।8वें राउंड की गिनती में सपा प्रत्याशी को 2063 और भाजपा प्रत्याशी को 5461 मत मिले हैं। चंद्रभानु पासवान को अब तक 41 हजार 646 और सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 19 हजार 568 मत मिले हैं। इसके अलावा आजाद समाज पार्टी को 8वें चरण तक केवल 1335 वोट मिले हैं।

डिप्टी सीएम बोले- सपा बेबुनियाद आरोप लगाती है

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि मिल्कीपुर में भाजपा जीत रही है। मैं मिल्कीपुर के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं। समाजवादी पार्टी जब भी हारती है तो बेबुनियाद आरोप लगाती है। इस बात को प्रदेश की जनता भली-भांति जानती और समझती है। वहीं सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने मतगणना के बीच भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। सपा सांसद ने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना चल रही है। भाजपा ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हमने कई बार चुनाव आयोग के सामने पूरी बात रखी लेकिन उन्होंने हमारी नहीं सुनी। हमारी सारी शिकायतें चुनाव में साबित हो रही थी। भाजपा के गुंडे बूथ कैप्चर कर रहे थे लेकिन चुनाव आयोग ने कुछ नहीं किया। इसके बावजूद भाजपा हारेगी और सपा का उम्मीदवार जीतेगा।

इसे भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल में फिर दरिंदगी, युवती के साथ दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या की आशंका, अर्धनग्न शव बरामद

मिल्कीपुर में 65.25 प्रतिशत वोटिंग हुई थी

मिल्कीपुर विधानसभा सीट में उपचुनाव के लिए कुल 65.25 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। मतदान केंद्र में सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ देखने को मिली थी। महिलाओं और बुजुर्गों ने भारी संख्या में वोट डाला था। ( Milkipur By Election Result) अखिलेश यादव ने भाजपा पर वोटर्स को धमकाने का आरोप लगाया था। मंत्री ओपी राजभर ने और उनकी बीच जुबानी जंग चल रही थी। सपा और भाजपा दोनों ही पार्टी ने मिल्कीपुर फतेह करने के लिए अपनी सारी ताकत झोंक दी। किसकी मेहनत कितनी रंग लाई वो कुछ ही घंटों में पता चल जाएगा।

सपा और भाजपा के बीच टक्कर

बता दें कि 2022 विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी। लोकसभा चुनाव के बाद ये सीट खाली हो गई थी। ऐसे में सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर इस सीट पर दांव लगाया है। वहीं भाजपा ने तमाम समीकरणों को देखते हुए चंद्रभानु पासवान को मिल्कीपुर से अपना प्रत्याशी बनाया था। भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।

NEWS SOURCE Credit : lalluram

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button