हिंदू संगठन विरोध में उतरे, VC ने बताया क्या है माजरा, AMU हॉस्टल में ‘बीफ बिरयानी’ परोसने के नोटिस पर बवाल

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सुलेमान हॉस्टल में बीफ़ बिरयानी परोसने का मामला सामने आया है। बीफ़ बिरयानी की नोटिस सामने आने के बाद बवाल मचा हुआ है। इस मामले में हिंदूवादी नेताओं ने वाइस चांसलर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि हिंदूओं की आस्था के साथ किसी को खिलवाड़ करने का हक नहीं है। हॉस्टल में बीफ़ बिरयानी परोसने वाली नोटिस के वायरल होने के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का प्रशासन अलर्ट मोड में है। हालांकि, मामले को लेकर एसा कहा गया है कि ऐसा शाब्दिक गलती की वजह से ये हुआ है और नोटिस में सुधार भी कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें-“AAP-कांग्रेस साथ लड़ते तो बदल जाता नतीजा! इन 10 सीटों पर गठबंधन न करने का पड़ा सीधा असर”
सोशल मीडिया के जरिए मामला संज्ञान में आया
इस मामले को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर मंत्री हर्षद हिंदू का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से बीफ परोसने का ये मामला सामने आया है। देश में शांति और सद्भाव बिगाड़ने की बार- बार कोशिश की जा रही है। दिल्ली सहित कई प्रदेशों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। ऐसे में कई लोग हिंदू आस्था से खिलवाड़ करके शांति व्यवस्था बिगाड़ना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हम लोग प्रयासरत हैं।
सीएम योगी ऐसे लोगों को जेल भेजें – हर्षद हिंदू
हर्षद हिंदू ने आगे कहा कि इस मामले पर वाइस चांसलर स्पष्टीकरण जारी करें। साथ ही इस बात की भी जानकारी दें कि ऐसा करने वालों पर उनकी ओर से क्या कार्रवाई की जाएगी। साथ ही हर्षद हिंदू ने सीएम योगी से आग्रह करते हुए कहा कि प्रदेश में अशांति फैलाने वाले ऐसे अराजक तत्वों पर मुकदमा कर जेल भेजने की कार्यवाई करें।
NEWS SOURCE Credit : punjabkesari