संगम में लगाएंगे डुबकी, मंडपम का करेंगे दौरा, प्रयागराज दौरे पर रहेंगे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी

महाकुंभ नगर: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को प्रयागराज दौरे पर रहेंगे. यहां वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस दौरान महाकुंभ क्षेत्र में सीएम उत्तराखंड मंडपम का दौरा करेंगे. साथ ही महाकुंभ नगर का निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा वे संगम में डुबकी भी लगा सकते हैं. बता दें कि महाकुंभ में देश-दुनिया के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालुओं के आने सिलसिला जारी है. बंसत पंचमी पर तीसरे अमृत स्नान में श्रद्धालुओं जनसैलाब उमड़ा. जहां 2 करोड़ 23 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया. वहीं गुरुवार को शाम 6 बजे तक 71.74 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया. संगम में अब तक 39 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. वहीं शुक्रवार को स्नान करने वाले स्नार्थियों के बाद से ये आंकड़ा 40 करोड़ को पार कर गया है. बता दें कि अभी महाकुंभ में और 17 दिन शेष हैं. ऐसे में इन बचे हुए दिनों में 10 करोड़ लोगों के आने की संभावना है. 12 फरवरी को भी माघी पूर्णिमा का अमृत स्नान भी होना है. जिसमें ज्यादा भीड़ आने की संभावना है.