स्पोर्ट
5.32 मीटर की ऊंचाई पार कर गुजरात का Record तोड़ा, पोल वॉल्ट में एमपी के देव कुमार ने बनाया रिकॉर्ड

38th National Games: 38वें राष्ट्रीय खेल में एथलेटिक्स स्पर्धा के तहत पोल वॉल्ट में मध्य प्रदेश के देव कुमार मीणा ने नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना दिया है. उन्होंने 5.32 मीटर की ऊंचाई पार कर 2022 में गुजरात में बने एस. सिवा के 5.31 मीटर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है मैच के बाद अपनी इस उपलब्धि पर देव कुमार मीणा ने कहा कि “राष्ट्रीय रिकॉर्ड तक का सफर बहुत लंबा था. सबसे ज्यादा समर्थन मेरे घर वालों और कोच का रहा है. मैं एक किसान परिवार से हूं और वहां से यहां तक आना बहुत संघर्ष भरा रहा. मैंने आज सोचा था कि कुछ नया करना है, तो बस आज इतिहास रच दिया.” l