देहरादून: राजधानी देहरादून से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के मशहूर हास्य कलाकार घनानंद का आज निधन हो गया है। हास्य कलाकार घनानंद पिछले चार दिनों से वेंटिलेटर पर थे। तकरीबन दो महीने पहले उनका प्रोस्टेट का ऑपरेशन हुआ था। उनके निधन की खबर से देवभूमि में शोक की लहर व्याप्त है। सीएम धामी ने भी घनानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
ढेर सारे म्यूजिक एल्बम में किया काम
घनानंद गगोडिया का जन्म साल 1953 में गढ़वाल मंडल में हुआ था। उनकी शिक्षा दीक्षा पौड़ी में ही पूरी हुई। 1970 के दशक के शुरूआत में उन्होंने रामलीला में बतौर हास्य कलाकार के रूप में काम करना शुरू किया। धीरे-धीरे उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ती चली गई और उन्होंने ढेर सारे म्यूजिक एल्बम में काम किया। उत्तराखंड में बनने वाली कई फिल्मों का घनानंद हिस्सा रहे। जिनमें घन्ना गिरगिट , ब्वारी हो त यनि, सतमंगल्या, यमराज, घन्ना भाई एमबीबीएस और जीतू बगड़वाल जैसी फिल्में प्रमुख है।
राजनीति में भी रखा था कदम
घनानंद उत्तराखंड में काफी ज्यादा मशहूर थे। उन्होंने अपनी शानदार अदायगी से दशकों तक लोगों को एंटरटेन किया। घनानंद ने ढेर सारे म्यूजिक एलबम के साथ-साथ कई गढ़वाली फिल्मों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया। सिनेमा जगत में सफल पारी खेलने के बाद उन्होंने राजनीति में भी कदम रखा लेकिन उन्हें यहां कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई। साल 2012 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की ओर से पौड़ी विधानसभा में चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें यहां हार का सामना करना पड़ा। 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में घनानंद ने टिकट की दावेदारी की थी।
सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि
सीएम धामी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद ‘घन्ना भाई’ के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर, दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों व समर्थकों को यह असीम कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करें। आपकी सरलता, मृदुता और अद्वितीय अभिनय शैली ने लोगों को न केवल हंसाया, बल्कि जीवन के कई महत्वपूर्ण पहलुओं को एक अलग दृष्टिकोण से देखने का नजरिया दिया। उत्तराखण्ड के फिल्म जगत और अभिनय के क्षेत्र में आपके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। आप सदैव हमारे दिलों में जीवित रहेंगे।
NEWS SOURCE Credit : lalluram