देश

सिंगल चार्ज में 500km से ज्यादा दौड़गी, लॉन्चिंग से पहले डीलरशिप पर पहुंची ये इलेक्ट्रिक कार, धकाधक हो रही बुकिंग

चीनी कार निर्माता कंपनी BYD (Build Your Dreams) की नई इलेक्ट्रिक SUV सीलियन 7 (Sealion 7) भारत में लॉन्च से पहले ही डीलरशिप पर पहुंच चुकी है। इस गाड़ी को हाल ही में भारत मोबिलिटी एक्स्पो 2025 (Bharat Mobility Expo 2025) में पेश किया गया था। अब यह जल्द ही भारतीय सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

क्या है खास?

ये कार पहली बार ब्लैक और ब्लू कलर में डीलरशिप पर नजर आई है। इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। ग्राहक इसे 70,000 में बुक कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी मार्च 2025 से शुरू होगी। इसकी बैटरी और रेंज काफी दमदार है।

दो वैरिएंट्स

BYD Sealion 7 को दो वैरिएंट्स में पेश किया जाएगा। कंपनी इसे RWD (रियर-व्हील ड्राइव) वैरिएंट में पेश करेगी, जिसमें 82.5 kWh का बैटरी पैक देखने को मिलेगा। ये 308bhp की पावर और 380Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसकी रेंज 482 किमी. तक होगी।

इसे भी पढ़ें-सिंगल चार्ज में 500km से ज्यादा दौड़गी, लॉन्चिंग से पहले डीलरशिप पर पहुंची ये इलेक्ट्रिक कार, धकाधक हो रही बुकिंग

दूसरा वैरिएंट AWD

दूसरा वैरिएंट AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) होगा, जो 523bhp की पावर और 690Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसकी रेंज 502 किमी. तक की होगी।

प्रीमियम फीचर्स से लैस होगी सीलियन 7

BYD सीलियन 7 में कई प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग पैनोरमिक सनरूफ, 15.6 इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ADAS सेफ्टी सूट, 11 एयरबैग्स, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले (HUD), 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट्स, स्पोर्टी फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

कीमत और मुकाबला?

BYD Sealion 7 की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है, लेकिन यह MG ZS EV, Hyundai Ioniq 5 और Kia EV6 जैसी गाड़ियों को टक्कर की होगी।

NEWS SOURCE Credit : livehindustan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button