IND vs ENG 3rd ODI : वनडे सीरीज में किया क्लीन स्वीप, भारत ने इंग्लैंड को 142 रनों से दी करारी शिकस्त

भारतीय टीम ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे मैच में 142 रनों से जीत दर्ज कर इतिहास रचा है. 14 साल बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड को क्लीन स्वीप कर दिया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में इंडिया ने 142 रनों से मैच जीत लिया है. शुभमन गिल ने शतक जड़कर इंग्लैंड को बड़ा लक्ष्य दिया. दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए l
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 357 रनों का लक्ष्य रखा था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम मात्र 214 रन बनाकर सिमट गई. भारत की ओर से सभी गेंदबाजों ने विकेट लेकर मैच में अपना अहम योगदान दिया.
आज की प्लेइंग 11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह l
इंग्लैंड : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, टॉम बैंटन, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद l
NEWS SOURCE Credit : lalluram