Uncategorizedदेश

इस महिला विधायक का नाम भी रेस में सबसे आगे, मंत्रिमंडल में दिखेगी ‘मिनी इंडिया’ की झलक, दिल्ली को मिलेंगे 2 डिप्टी सीएम

Delhi Will Get Two Deputy CM: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) परिणाम आए हुए 5 दिन गुजरने को है लेकिन बीजेपी अब भी सीएम फेस और मंत्रिमडल की रूपरेखा तैयार करने में जुटी हुई है। बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंत्रिमंडल में ‘मिनी इंडिया’ की झलक देखने को मिलेगी। मध्य प्रदेश राजस्थान की तरह तर्ज पर दिल्ली में भी 2 डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं। इस बारे में पार्टी के सीनियर नेताओं के बीच रायशुमारी हो रही है। साथ ही बीजेपी सभी जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों को साधने की तैयारी में है। पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से आने के साथ ही दिल्ली में सरकार का शपथ ग्रहण होगा दिल्ली में सीएम कौन बनेगा, डिप्टी सीएम कौन बनेगा और मंत्री कौन बनेगा, इस सवाल का सस्पेंस पर बीजेपी सूत्रों से खबर मिली है कि बीजेपी दिल्ली में दो उपमुख्यमंत्री में एक महिला को डिप्टी सीएम बनमा सकती है। एक पूर्वांचली और एक महिला को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें-वो कोर्ट से है भगोड़ा घोषित, अब AAP विधायक ने उठाया बड़ा कदम, जिस शावेज को बचाने के लिए अमानतुल्लाह खान को ढूंढ रही पुलिस

इन संभावनाओं को हवा देने वाली एक तस्वीर सामने आई है। दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष रिचा पांडेय मिश्रा ने एक्स पर तस्वीर पोस्ट की है और लिखा है, “पूर्वांचल का सूर्योदय.” तस्वीर में करावलनगर के विधायक कपिल मिश्रा और लक्ष्मीनगर के विधायक अभय वर्मा दिख रहे हैं। दोनों पूर्वांचल से नाता रखते हैं। अब इस पोस्ट के बाद चर्चा ये होने लगी है कि क्या ये दोनों चेहरे दिल्ली में सत्ता के शीर्ष वाली किसी कुर्सी के दावेदार तो नहीं हैं?

अलग-अलग जाति समूह के दावेदार

जाट, पूर्वांचली, सिख, महिला और दलित दिल्ली की सत्ता के लिए ये अलग अलग जाति और समूह के लोग दावेदार माने जा रहे हैं। किसकी किस्मत किस कुर्सी पर ले जाकर बिठा देगी ये फिलहाल भविष्य के गर्भ में है, लेकिन अटकलों का दौर जारी है। सूत्रों के हवाले से संभावनाओं को टटोला जा रहा है।

कपिल मिश्रा भी दावेदार?

जो चार पूर्वांचली बीजेपी से जीते हैं उनमें कपिल मिश्रा, अभय वर्मा, पंकज सिंह और चंदन चौधरी शामिल हैं। पूर्वांचली नेतृत्व के पक्ष में जो बातें जा रही हैं उसमें साल के अंत में होने वाला बिहार चुनाव है। पूर्वांचली चेहरे में जो सबसे चर्चित चेहरा है वो कपिल मिश्रा का है। कपिल मिश्रा का कनेक्शन गोरखपुर से है। कपिल मिश्रा की मां बीजेपी की पुरानी नेता रह चुकी हैं। कपिल मिश्रा ने अपना पॉलिटिकल करियर आम आदमी पार्टी से शुरू किया था। हिंदुत्ववादी पहचान बना चुके हैं। वहीं, दरभंगा से नाता रखने वाले लक्ष्मी नगर के विधायक अभय वर्मा भी एक मजबूत दावेदार हैं क्योंकि उनका कनेक्शन आरएसएस से है।

उपमुख्यमंत्री की रेस में ये महिला विधायक भी

दिल्ली की शालीमार बाग सीट से रेखा गुप्ता, ग्रेटर कैलाश से शिखा रॉय, नजफगढ़ से नीलम पहलवान और वजीरपुर से पूनम शर्मा विधायक बनी हैं। इन चारों में से किसी एक के सत्ता के शीर्ष पर पहुंचने की चर्चा हो रही है। इनमें रेखा गुप्ता का नाम सबसे मजबूत माना जा रहा है। हालांकि उनसे जब सवाल किया तो उन्होंने खुद को इस रेस से दूर बताया। महिला डिप्टी सीएम की दावेदारी इसलिए मजबूत मानी जा रही है क्योंकि इस बार दिल्ली में 43 फीसदी महिलाओं ने बीजेपी को वोट किया है। ये पिछली बार के मुकाबले आठ फीसदी ज्यादा है।

पीएम मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद होगा सरकार का गठन

बीजेपी नेताओं ने कहा कि यह प्रस्ताव राष्ट्रीय नेतृत्व के विचाराधीन है, जो इस पर अंतिम फैसला लेंगे, इसके अलावा, मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के नामों पर भी अंतिम फैसला लिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद दिल्ली में सरकार गठन की प्रक्रिया में तेजी आने की संभावना है। पार्टी नेताओं ने बताया कि सदन के नेता का चुनाव करने के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक रविवार को होने की संभावना है, जो दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री होगा।

NEWS SOURCE Credit : lalluram

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button